जहां पहले से ही बॉलीवुड में एक से एक खूबसूरत अभिनेत्रियां मौजूद थी उनके बीच कंगना राणावत के लिए अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था। बॉलीवुड में काम करने के लिए इनके परिवार की सहमति नहीं थी तो मजबूरन अपने सपने को साकार करने के लिए कंगना राणावत को घर छोड़ना पड़ा। कंगना राणावत ने अपने सपनों को साकार करने के लिए बहुत त्याग भी किया, लोगों की आलोचना भी सही मगर उनके निश्चय के आगे कोई भी कठिनाई टिक ना सकी। सपनों को साकार करने के लिए एक जिद का होना भी जरूरी होता है यह कर दिखाया कंगना राणावत ने। कंगना राणावत एक अच्छी मॉडल ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छी अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने अपने बॉलीवुड के करियर में कई तरह के किरदार निभाए। जिसके लिए कंगना राणावत को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया
कंगना राणावत का जन्म आमला के राजपूत परिवार में हिमाचल प्रदेश में 23 मार्च 1987 को हुआ| बचपन से ही कंगना राणावत थोड़ी जिद्दी मिजाज की थी। हिमाचल जैसे कि ठंडा क्षेत्र है और वहां पर लड़कियां खूबसूरत होती हैं ज्योग्राफिकल कंडीशन अच्छे होने के कारण कंगना राणावत भी बचपन से ही बहुत खूबसूरत थी। यूं तो बचपन से ही कंगना राणावत बहुत होशियार थी मगर पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी कम ही थी और इस वजह से उन्हें अपने पिता की नाराजगी का शिकार भी होना पड़ता था। कंगना राणावत के पिताजी का नाम अमरदीप राणावत है और वह एक सफल व्यापारी भी हैं। इनकी माताजी आशा राणावत एक अध्यापिका थी। कंगना राणावत के दो बहन भाई हैं – इनकी बहन का नाम रंगोली राणावत और भाई का नाम अक्षत राणावत है
कंगना राणावत का असली नाम | कंगना राणावत |
कंगना राणावत का उपनाम | अरशद , ओटीए ( वन टेक एक्टर ) |
कंगना राणावत की जन्मतिथि | 23 मार्च 1987 |
कंगना राणावत का जन्म स्थान | भांबला हिमाचल प्रदेश |
कंगना राणावत की आयु | 35 वर्ष |
कंगना राणावत का धर्म | हिंदू |
कंगना राणावत की जाति | राजपूत |
कंगना राणावत की नागरिकता | भारतीय |
कंगना राणावत की वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
जैसे कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कंगना राणावत बचपन से ही बड़ी होशियार थी मगर पढ़ाई की तरफ उनका रुझान कम ही था। हिमाचल प्रदेश के होने के कारण कंगना राणावत बचपन से ही सुंदर थी और स्वभाव से थोड़ी सी थी। कंगना राणावत की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल चंडीगढ़ से हुई कंगना राणावत की तेज बुद्धि को देखते हुए इनके घर वालों ने सोचा कि वह बड़े होकर इनको डॉक्टर बनाएंगे। लेकिन जैसे-जैसे कक्षा आगे बढ़ती गई शिक्षा और घर वालों के दबाव में वह इतना विचलित हुई के 12वीं की परीक्षा के एक विषय में वह फेल हो गई। इसके बाद कंगना राणावत का अपनी शिक्षा को आगे जारी रखना बहुत बोझिल लगा।
कंगना राणावत का रंग | गोरा |
कंगना राणावत की आंखों का रंग | गहरा भूरा |
कंगना राणावत के बालों का रंग | गहरा भूरा |
कंगना राणावत की लंबाई | 5.5 फुट |
कंगना राणावत का वजन | 52 किलो |
कंगना राणावत का शारीरिक माप | अप्पर 34 कमर 25 लोअर 34 |
कंगना राणावत ने अभी तक शादी करने का कोई विचार नहीं किया है या यूं कहें कि अभी तक उनको ऐसा कोई शख्स नहीं मिला जिसको वह अपना जीवनसाथी बना सकें। कंगना राणावत का कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी किसके साथ प्रेम संबंध रहा जिसके चर्चा हम यहां पर कर रहे हैं।
कंगना राणावत का नाम आदित्य पंचोली के साथ ही विवादों में रहा। आदित्य पंचोली ने इनके लिए एक फ्लैट भी खरीदा था मगर बाद में कंगना राणावत ने इस बात को नकारते हुए आदित्य पंचोली पर संगीन आरोप लगाए। कुछ समय पश्चात कंगना राणावत का नाम अध्ययन सुमन के साथ चर्चा में छाया रहा । दोनों ने एक फिल्म में काम किया और शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। यह रिश्ता अधिक समय तक टिक नहीं पाया और अध्ययन सुमन ने कंगना राणावत के साथ अपने रिश्ते को तोड़ दिया।
इसके पश्चात कंगना राणावत का नाम अजय देवगन के साथ चर्चा का विषय बना रहा। दोनों ही की एक मूवी आई थी वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई जिसकी शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी मगर अजय देवगन ने इसे केवल अफवाह मात्र ही बताया। कंगना राणावत ने इस बात को स्वीकार किया कि अजय देवगन एक शादीशुदा व्यक्ति हैं और उनके साथ कोई रिश्ता बनाना गलत होगा।
इसी कड़ी में एक और नाम आगे जुड़ता है वह है रितिक रोशन। इन दोनों की भी एक मूवी आई थी जिसका नाम था कृष 3. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। रितिक रोशन का भी अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ डिवोर्स का केस चल रहा था। मीडिया में यह बात तेजी से फैलने लगी मगर रितिक रोशन ने इस बात को अफवाह मात्र ही बताया और कहा कि हम केवल सह कलाकार हैं। कंगना राणावत ने भी इस बात को स्वीकारा की वह दोनों केवल मित्र हैं।
कंगना राणावत 16 वर्ष की आयु से ही घर छोड़ चुकी थी | अपने कैरियर को बनाने के लिए वह दिल्ली आ गई थी। यहां आकर उन्होंने शुरू शुरू में बहुत सी मुश्किलों का सामना किया। उसके बाद उन्होंने अपना रुख मॉडलिंग की ओर किया | कुछ मॉडलिंग की एजेंसियों से संपर्क किया हो उनके साथ काम करने लगी। बाद में उन्होंने अभिनय सीखना भी शुरू किया। कंगना राणावत ने बॉलीवुड में गैंगस्टर मूवी के साथ कदम रखा। गैंगस्टर फिल्म में कंगना राणावत ने अपनी सुंदरता और अभिनय का बेमिसाल प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट मूवीस बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी।
गैंगस्टर, वो लम्हे, लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, राज द मिस्ट्री कंटिन्यूज, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, कृष 3, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न, रंगून, सिमरन मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी, मेंटल है क्या, तेजू, डिवाइन लवर्स, धाकड़।
कंगना राणावत को तनु वेड्स मनु के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, क्वीन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बेस्ट एक्ट्रेस, गैंगस्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू, फैशन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड और नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस
Tejas – तेजस, Tanu Weds Mannu – 3 – तनु वेड्स मनु 3 , Imli – इमली , Sita – सीता