गोविंदा की जीवनी (Govinda Biography)
गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके नाम नंबर वन का टाइटल दर्ज है जैसे कुली नंबर वन आंटी नंबर वन हीरो नंबर वन आदि। गोविंदा की बॉलीवुड में कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि ना होते हुए भी उन्होंने वह मुकाम हासिल किया जिस वजह से उनको यह टाइटल मिला।
गोविंदा बॉलीवुड में अब तक लगभग 96 फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई किरदार निभाए हैं लोगों को हंसाया भी है रुलाया भी है सीरियस कैरेक्टर भी किए हैं नेगेटिव कैरेक्टर भी किया है और नंबर वन हीरो तो वह है ही।
नृत्य के क्षेत्र में आज भी बॉलीवुड में कोई उनकी जगह नहीं ले पाया है। गोविंदा बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हुए हैं जो केवल अपने चेहरे की भाव भंगिमा से भी नृत्य कर सकते हैं| यही उनकी सबसे बड़ी खूबी रही है जो उन्हें सबसे अलग करती है। गोविंदा ने बॉलीवुड में अपना एक विशेष स्थान बनाने के पश्चात भारतीय राजनीति में भी कुछ समय लगाया लेकिन निजी कारणों के चलते उन्होंने कुछ ही समय में राजनीति को अलविदा कह दिया।
गोविंदा का जन्म और उनका पारिवारिक जीवन (Birth of Govinda and his family life)
गोविंदा का जन्म भूतपूर्व अभिनेता अरुण कुमार और भूतपूर्व गायिका व अभिनेत्री निर्मला देवी के घर 21 दिसंबर 1963 को मुंबई विरार में हुआ । गोविंदा अपने भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। वह कुल 6 बहन भाई हैं। गोविंदा के एक भाई कृति कुमार अभिनेता प्रड्यूसर और निर्देशक हैं। उनकी बहन भी कुछ कम नहीं उनकी बहन भी एक लेखक म्यूजिक कंपोजर और गायिका है। गोविंदा का विवाह वर्ष 1987 में सुनीता जी के साथ हुआ। गोविंदा की दो संतानें हैं| एक बेटा जिसका नाम यशवर्धन आहूजा है और एक बेटी जिसका नाम टीना आहूजा है।
गोविंदा की व्यक्तिगत जानकारी (Govinda’s personal information)
गोविंदा का पूरा नाम | गोविंद अरुण अहूजा |
गोविंदा का जन्मदिन | 21 दिसंबर 1963 |
गोविंदा का जन्म स्थान | विरार- महाराष्ट्र, भारत |
गोविंदा का व्यवसाय | अभिनेता |
गोविंदा की राष्ट्रीयता | भारतीय |
गोविंदा की आयु | 58 साल |
गोविंदा का मूल निवास स्थान | विरार – महाराष्ट्र, भारत |
गोविंदा का धर्म | हिंदू |
गोविंदा की जाति | पंजाबी सिंधी |
गोविंदा की वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
गोविंदा की शैक्षणिक योग्यता | ज्ञात नहीं |
गोविंदा का लुक्स (Govinda’s Looks)
गोविंदा की लंबाई | 5 फुट 7 इंच |
गोविंदा का वजन | 80 किलोग्राम |
गोविंदा की शारीरिक संरचना | छाती 44 इंच कमर 36 इंच बाइसेप्स 14 इंच |
गोविंदा की आंखों का रंग | भूरा |
गोविंदा के बालों का रंग | काला |
गोविंदा की गर्लफ्रेंड के नाम | नीलम कोठारी रानी मुखर्जी |
गोविंदा का धर्म ( Govinda’s Religion)
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की गोविंदा की माताजी निर्मला देवी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थी। गोविंदा की पिताजी अरुण कुमार से शादी करने के पश्चात उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाया और उसी का पालन किया। गोविंदा की माताजी ने ही उनको बचपन से हिंदू धर्म के रिती रिवाज और संस्कार उनको सिखाए।
गोविंदा का बॉलीवुड सफर संघर्ष और सफलता (Govinda’s Bollywood Journey Struggle and Success)
इस समय गोविंदा नहीं बॉलीवुड में कदम रखा वह दौर अमिताभ बच्चन मिथुन चक्रवर्ती जितेंद्र आदि बड़े और दिग्गज अभिनेताओं का था। इतने बड़े अभिनेताओं के बीच में रहकर बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाना और काम करना कोई आसान काम नहीं था। गोविंदा ने 1980 के दशक में आई फिल्म इल्जाम से बॉलीवुड में कदम रखा। शुरुआती दौर में गोविंदा एक हीरो के तौर पर केवल एक्शन और डांस की ही फिर में अधिकतर किया करते थे। लेकिन उनका डांस ही उनको बाकी अभिनेताओं से अलग कर पाया और गोविंदा को उनकी एक अलग पहचान दिला पाया।
उन्होंने अपने बॉलीवुड के करियर में बहुत से किरदार निभाए। यहां पर हम कुछ फिल्मों में किए गए उनके काम की चर्चा कर सकते हैं। आंटी नंबर वन में गोविंदा ने पुरुष होते हुए एक महिला का मुख्य किरदार निभाया। आंखें फिल्म में गोविंदा ने डबल रोल किया जोकि जनता द्वारा खूब सराहा गया। हसीना मान जाएगी फिल्म में गोविंदा नहीं संजय दत्त के छोटे भाई का किरदार निभाया| दोनों की इस जोड़ी ने जनता का खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म के गाने बहुत ही लोकप्रिय हुए।
गोविंदा ने अपने बॉलीवुड करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया जैसे नीलम कोठारी, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, जूही चावला, कैटरीना कैफ, दिव्या भारती, तब्बू, सुष्मिता सेन, ममता कुलकर्णी, आदि।
गोविंदा और उनकी सुपरहिट फिल्में (Govinda and his superhit movies)
लव 86, इल्जाम, दादागिरी, मरते दम तक, खुदगर्ज, प्यार मोहब्बत, जीते हैं शान से, दोस्त गरीबों का, स्वर्ग, हम, भाभी, शोला और शबनम, बाज, आंखें, मुकाबला, आदमी खिलौना है, राजा बाबू, दुलारा, खुद्दार, आंदोलन, हथकड़ी, कुली नंबर वन, गैंबलर, साजन चले ससुराल, छोटे सरकार, हीरो नंबर वन, दो आंखें 12 हाथ, आंटी नंबर वन, दूल्हे राजा, अनाड़ी नंबर वन, हसीना मान जाएगी, हम तुम पे मरते हैं, कुंवारा, जिस देश में गंगा रहता है, जोड़ी नंबर वन, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, अंखियों से गोली मारे, चलो इश्क लड़ाएं, एक और एक ग्यारह, भागम भाग, पार्टनर|
गोविंदा के मशहूर गाने (famous songs of govinda)
सोनी दे नखरे सोने लगदे किसी डिस्को में जाएं अंगना में बाबा ओ लाल दुपट्टे वाली मैं तो रास्ते से जा रहा था पक चिक पक राजा बाबू व्हाट इज मोबाइल नंबर आपके आ जाने से अंखियों से गोली मारे कागज कलम दवात ला हद कर दी आपने तू पागल प्रेमी आवारा तुम्हीं ने मेरी जिंदगी खराब की है हम उनसे मोहब्बत करके मेरी मर्जी आदि
गोविंदा और बॉलीवुड में उनकी जोड़ी (Govinda and his pair in Bollywood)
बड़े पर्दे पर जनता द्वारा बतौर कॉमेडियन उनके साथ कादर खान और शक्ति कपूर की जोड़ी, हीरो – हीरोइन के तौर पर रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, ममता कुलकर्णी बतौर एक्टर डायरेक्टर – गोविंदा और डेविड धवन खूब सराहा गया।
गोविंदा का जीवन आमतौर पर तो विवादों से दूर ही रहा परंतु एक विवाद उनके जीवन में कुछ ज्यादा समय तक चला । जब वर्ष 2016 में मनी है तो हनी है फिल्म की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति द्वारा परेशान किए जाने पर उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया। बदले में उस व्यक्ति ने हाईकोर्ट जाकर गोविंदा के खिलाफ एक केस दर्ज कर दिया मगर वहां से उसे कोई संतुष्टि पूर्वक उत्तर नहीं मिला। उसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गोविंदा के ही खिलाफ जिसमें गोविंदा के ऊपर परिणाम स्वरूप ₹500000 जुर्माना देने का आदेश हुआ। इस केस का उनके करियर पर एक बुरा असर पड़ा और आगे के लिए काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया।