संजय दत्त एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड की होने के बावजूद उन्होंने कड़ा संघर्ष किया| अपनी मेहनत और संघर्ष के बलबूते पर उन्होंने आज वह मुकाम पाया जिस पर आज हम उन्हें देखते हैं| संजय दत्त 1981 से लेकर अब तक लगभग 100 फिल्मों से ज्यादा हिंदी फिल्म जगत में यानी बॉलीवुड में अपना योगदान दे चुके हैं। संजय दत्त के जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव आए बहुत से विवादों के साथ इनका नाम जुड़ा रहा लेकिन इनके परिवार ने सदैव इनका साथ दिया और हर मुश्किल से निकलने में इन की मदद की | इसमें सबसे ज्यादा सहयोग इनके स्वर्गीय पिता सुनील दत्त और स्वर्गीय माता नरगिस दत्त का है । सुनील दत्त और नरगिस दत्त दोनों का ही बॉलीवुड में एक विशेष स्थान है दोनों का ही बहुत योगदान है। अपने माता-पिता का और दो बहनों का इकलौता बेटा और भाई होने के कारण संजय दत्त को बहुत प्यार मिला मगर यही उनके लिए हानिकारक भी साबित हुआ| जब कॉलेज के दिनों में वह ड्रग्स का शिकार हो गए । काफी समय तक ड्रग्स की लत्त का शिकार रहे लेकिन संजय दत्त के माता-पिता ने हार नहीं मानी और उनको इस ड्रग्स की लत से निकलने में बहुत मदद की।
संजय दत्त की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Sanjay Dutt)
संजय दत्त का वास्तविक नाम | संजय बलराज दत्त |
संजय दत्त का उपनाम | संजू बाबा |
संजय दत्त के पिता का नाम | स्वर्गीय सुनील दत्त |
संजय दत्त की माता का नाम | स्वर्गीय नरगिस दत्त |
संजय दत्त की पत्नी का नाम | पहली पत्नी – रिचा शर्मा, दूसरी – पत्नी रिया पिल्लई , तीसरी पत्नी – मान्यता दत्त |
संजय दत्त की वैवाहिक तिथि | मान्यता के साथ 7 फरवरी 2008 |
संजय दत्त की बहन का नाम | प्रिया दत्त और नम्रता दत्त |
संजय दत्त के बच्चे | बेटी इकरा दत्त बेटा सारण दत्त त्रिशाला दत्त |
संजय दत्त की जन्म तिथि | 29 जुलाई 1959 |
संजय दत्त का जन्म स्थान | मुंबई महाराष्ट्र भारत |
संजय दत्त की आंखों का रंग | गहरा भूरा |
संजय दत्त के बालों का रंग | काला |
संजय दत्त की संजय दत्त के राष्ट्रीयता | भारतीय |
सेंड संजय दत्त का स्कूल | द लॉरेंस स्कूल सनावर कसौली के पास हिमाचल प्रदेश |
महाविद्यालय | ज्ञात नहीं |
उच्च शिक्षा | ज्ञात नहीं |
संजय दत्त की गर्लफ्रेंड | टीना मुनीम रिचा शर्मा माधुरी दीक्षित |
संजय दत्त का पता | 58 श्रीमती नरगिस दत्त रोड पाली हिल बांद्रा मुंबई |
संजय दत्त का व्यवसाय | अभिनेता |
संजय दत्त का धर्म | हिंदू |
संजय दत्त की कुल संपत्ति 150 | 150 करोड़ के लगभग |
संजय दत्त की हाइट | 6 फीट |
संजय दत्त का वजन | 85 किलो |
संजय दत्त की आयु | 62 साल |
संजय दत्त का बॉलीवुड करियर और उनका संघर्ष (Sanjay Dutt’s Bollywood career and his struggle)
संजय दत्त का निजी जीवन और उनकी फिल्मों में निभाए गए किरदार कभी-कभी एक समान लगते हैं या यूं कहें कि उन्होंने अपने फिल्मों के किरदारों को इस तरह से जीवंत कर दिया है कि उन्हें देखने पर यही मालूम होता है कि जैसे कहानीकार ने संजय दत्त को ही मद्देनजर रख कर उन फिल्मों के किरदार लिखे हो|
यूं तो संजय दत्त बचपन में ही बाल कलाकार के रूप में उनकी पहली फिल्म “रेशमा और शेरा” में एक किरदार निभा चुके हैं लेकिन मुख्य रूप से उनको जिस फिल्म से पहचान मिली उसका नाम “रॉकी” था | यह फिल्म उस साल की सुपर हिट फिल्मों में से एक रही| इसके बाद 1982 में संजय दत्त अवैध ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार भी हुए उनको जेल जाना पड़ा और उसके पश्चात 1993 में पुलिस जाँच द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में दोषी पाए गए|
कोर्ट और उनकी जमानत का सिलसिला चलता रहा मगर इसी दौरान अपनी बॉलीवुड में फिल्में भी करते रहे| इस दौरान उनकी बहुत सी फिल्में हिट भी हुई जिनमें से एक फिल्म थी खलनायक | जिसमें संजय दत्त द्वारा निभाए गए बल्लू के किरदार को आज भी याद किया जाता है | वह किरदार उनके जीवन के सर्वश्रेष्ठ निभाए गए किरदारों में से एक माने जाते हैं माना जाता है कि फिल्म “वास्तव” में निभाए गए उनके किरदार के लिए भी उनको बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया|
संजय दत्त ने अपने जीवन और बॉलीवुड के करियर में बहुत से किरदारों को जिया भी है और निभाया भी| हम जैसे कि देखते हैं बॉलीवुड में उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए जिसमें वह हमें हंसाते भी नजर आते हैं, रोमांस करते भी नजर आते हैं, एक गैंगस्टर के रूप में भी हम उन्हें देखते हैं और मुन्ना भाई एम बी बी एस में निभाए किरदार में एक हसमुख मिजाज के शख्स भी नजर आते हैं| मुन्ना भाई एमबीबीएस यह फिल्म उनके करियर का एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई और यहां से इनका कैरियर फिर से ऊंचाई की तरफ बढ़ने लगा|
संजय दत्त उन पर लिखी गई किताब द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी (The Crazy Untold Story written on Sanjay Dutt)
संजय दत्त के जीवन को लेकर लेखक यासिर उस्मान ने एक किताब लिखी “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी “ | इस किताब में में लेखक ने संजय दत्त के सफलता और विफलता के दोनों पहलुओं को दर्शाया है | इस किताब में लेखक ने संजय दत्त के व्यक्तिगत , पारीवारिक , व्यावसायिक , सामाजिक हर पहलु को उजागर किया | संजय दत्त ने इस पुस्तक के प्रकाशन पर कड़ी आपत्ति जताई | इस किताब का विरोध करने के लिए उन्होंने अपने वक्तव्य भी दिए |
संजय दत्त के जीवन पर आधारित फ़िल्म (Film based on the life of Sanjay Dutt)
संजय दत्त के जीवन की रोचक कहानी होने के कारण वह अकेले ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं जिनके ऊपर बायोपिक बनी है | इस बायोपिक में जीएवं अलग अलग पहलुओं को बड़ी कलात्मकता के साथ दर्शाया गया है| इस बायोपिक में संजू बाबा का किरदार रणबीर कपूर, पिता का किरदार – परेश रावल , माँ का किरदार – मनीषा कोयराला ने निभाया है| वर्ष 2018 में इस फ़िल्म को रिलीज़ किया गया |
संजय दत्त को अवार्ड्स और सम्मान (Awards and Honors to Sanjay Dutt)
संजय दत्त को अब तक उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए 2 – बॉलीवुड मूवी अवार्डस , 2 – फ़िल्म फेयर अवार्ड्स , 2 – स्टार स्क्रीन अवार्ड्स , 2 – इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अकादेमी अवार्ड्स , 3 – स्टार डस्ट अवार्ड्स , 1 – ग्लोबल इंडियन फ़िल्म अवार्ड आदि से नवाज़ा जा चूका है|
संजय दत्त की आगामी फिल्म्स (Sanjay Dutt’s upcoming movie)
1 . पृथ्वीराज Prithviraj
2. शमशेरा Shamsher
3. द गुड महाराजा The Good Maharaja