Lifestyle

कैटरीना कैफ का जीवन और बॉलीवुड में उनका प्रवेश  | Katrina Kaif Biography

कैटरीना कैफ़ , शायद ही कोई ऐसा हो जिस पर कैटरीना कैफ़ के हुस्न और उनके अभिनय का जादू न चला हो| कैटरीना ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया और बॉलीवुड में काम करते हुए आज उन्हें लगभग 20 वर्षों का समय गुज़र चूका है | आज भी कैटरीना कैफ़ की ख़ूबसूरती और उनका अभिनय देखते ही बनता है | आज भी कैटरीना कैफ़ का ग्लैमर तरोताज़ा है | यही वजह है की आज भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है | कैटरीना कैफ़ की फैन फॉलोइंग केवल भारत में  ही नहीं  बल्कि विदेशों में भी है | 

कैटरीना कैफ़ की व्तक्तिगत जानकारी (Personal Information of Katrina Kaif)

नाम (Name)कैटरीना कैफ
वास्तविक नाम (Real Name)कैटरीना तुर्केट  (Katrina Turquotte)
उपनामकैट, कैटी, काटज़ और साम्बो
जन्म तिथि (Date of Birth)16 जुलाई 1983
जन्म स्थान (Birth Place)हांगकांग
मूल निवास स्थान (Home Town)लंदन
नागरिकता (Nationality)ब्रिटिश
शिक्षा (Education)अज्ञात
धर्म (Religion)इस्लाम
जाति (Caste)अज्ञात
भाषा ज्ञान (Language)अंग्रेजी, हिंदी
पेशा (Occupation)अभिनय, मॉडल

कैटरीना कैफ़ की लुक्स और उनका फिगर (Katrina Kaif’s looks and her figure)

कैटरीना कैफ़ का एक परिपूर्ण शारीरिक माप है | जिसे बरक़रार रखने के लिए वह ख़ूब मेहनत भी करती हैं | कैटरीना कैफ़ अपनी स्वास्थ्य का ख़ूब ख़याल रखती हैं | 

लम्बाई   (Height) 5 फीट 8 इंच
वज़न (weight)56 किलोग्राम
फिगर (Figure) 34- 26 -34
आँखों का रंग (Eye color)भूरा ( Brown)
बालों का रंग (Hair Color)काला ( Black)
जूते की माप (Shoe size) 8 इंच

कैटरीना कैफ और उनका व्यक्तिगत जीवन (Katrina Kaif Personal Life)

कैटरीना कैफ़ की प्रारम्भिक शिक्षा घर से ही शुरू हुई और बाद में कॉरेस्पोंडेंस के द्वारा इन्होने अपनी शिक्षा पूरी की | बाद में लन्दन में ही मॉडलिंग करना शुरू किया| कैटरीना कैफ़ के लिए बॉलीवुड में आना और अपने नाम को कुछ बदलाव के साथ इस्तेमाल करने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है | 

दरअसल जब कैटरीना कैटरीना कैफ़ का बॉलीवुड में प्रवेश हुआ तो उनके नाम को लेकर थोड़ी चिंता हुई की जो उनका असली और पूरा नाम है( कैटरीना तुर्केट ) (Katrina Turquotte) वो दर्शकों के लिए ले पाना मुश्किल होता | फिर क्यूंकि कैटरीना कैफ का मुस्लिम परिवार से सम्बन्ध है तो किसी ने उनका नाम “कैटरीना क़ाज़ी” सुझाया मगर इस नाम के साथ आगे चल कर उनको कईं परेशानिओं का सामना करना पड़ सकता था| फिर यह भी विचार आया की अपने नाम के साथ माँ  के नाम का उपयोग किया जाए मगर बाद में कैटरीना को लगा की शायद सभी इंडियंस उनकी माँ के नाम को सही तरीके से बोल नहीं पाएंगे | 

ततपश्चात कैटरीना कैफ़ ने यह निश्चय किया कि वह अपने नाम के साथ अपने पिता के नाम का उपनाम ” कैफ़ ” प्रयोग करेंगी | 

अगर हम कैटरीना के शोक की बात करें तो उन्हें अलग-अलग यात्रा करना, शतरंज खेलना , पेंटिंग करना और साथ थी पुस्तकें पढ़ने का बहुत शोंक है | 

कैटरीना कैफ़ की शिक्षाऔर उनकी पारिवारिक जानकारी (Katrina Kaif’s Education and Her Family Information)

कैटरीना कैफ़ उच्चतर शिक्षा के विषय में तो कोई प्रमाण नहीं मिलता और ना ही किसी से सुनने में आता है परन्तु इनकी प्रारम्भिक शिक्षा घर से ही शुरू हुई | घर में इनकी माता जी ही इनको पढ़ाया करती थीं और कुछ और होम ट्यूटर्स भी कैटरीना को पढ़ाया करते थे | बाद में चलकर कॉरेस्पोंडेंस स्टडीज़ के द्वारा इन्होने अपनी शिक्षा पूरी की.

कैटरीना का पारीवारिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि कुछ भी रही हो मगर उनके अंदर बचपन से लगन थी कुछ कर दिखाने की | जैसा कि हम पहले भी पढ़ चुके हैं कि इनको मॉडलिंग का शोंक है | दरअसल ये शोंक इनको बचपन से था और इसी के चलते जब कैटरीना कैफ़  की आयु 14 वर्ष थी तभी उन्होंने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ख़ूबसूरती से प्रतियोगिता वह जीत भी गई | वहीँ से उनका होंसला बढ़ा और वहीँ से उन्होंने ये तय किया कि आगे चल कर उन्हें क्या करना है | 

  • कैटरीना कैफ के परिवार में उनके माता पिता , एक भाई , और 6 बहाने हैं |
  • कैटरीना की माता का नाम (Mother’s Name)       – सुज़ेन टूर्कोट
  • कैटरीना के पिता का नाम (Father’s Name)         – मुहम्मद कैफ़
  • कैटरीना के भाई का नाम (Brother’s Name)         – मिचेल कैफ़
  • कैटरीना की बहनों के नाम (Sisters Name)          – स्टेफिन, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इसाबेल
  • कैटरीना कैफ़ की माँ पेशे से वकालत का काम करती हैं मगर साथ ही में वह सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं | महिलाओं और बच्चों के सुधार के लिए उन्होंने एक दातव्य न्यास ( चेरिटेबल ट्रस्ट ) जिसका नाम ” रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया ” है चलाती हैं |
  • कैटरीना कैफ़ का बचपन बड़ी मुश्किलों में बीता | उनके माता पिता का तलाक़ हो चूका था | अपने सभी बच्चों की परवरिश पूर्ण रूप से केवल उनकी माँ ने ही निभाई | उनके पिता ने अपने बच्चों की ज़िम्मेदारी निभाने में कोई सहयोग नहीं दिया |

कैटरीना कैफ की सफल शादी और उनके असफल प्रेम प्रसंग (Katrina Kaif’s successful marriage and her failed love affairs)

बॉलीवुड में आने के बाद कैटरीना कैफ़ और सलमान खान का प्रेम सम्बन्ध काफी समय तक चला मगर कामयाब न हो सका | कुछ समय पश्चात कैटरीना कैफ़ और रणवीर सिंह का प्रेम सम्बन्ध चला दोनों की शादी की अफवाहें भी चली मगर ये रिश्ता भी अपनी मंज़िल तक न पहुँच सका | 

एक नए उभरते कलाकार विकी कौशल के साथ कैटरीना कैफ़ का 9 दिसम्बर 2021 को सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा, सवाई माधोपुर, राजस्थान में हिन्दू रीति रिवाज़ों के अनुसार विवाह हुआ | इस विवाह की एक और ख़ास बात ये रही की कैटरीना कैफ़ का कन्यादान अमिताभ बच्चन और जया  पर्दा ने किया 

कैटरीना कैफ़ की आगामी फ़िल्म्स (katrina kaif upcoming movies)

कैटरीना कैफ़ के बॉलीवुड करियर में दो अभिनेताओं के बहुत योगदान रहा , पहला – सलमान खान और दूसरा अक्षय कुमार | वैसे तो कैटरीना कैफ़ ने कड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया मगर इन दोनों ही के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया | जल्द ही अपनी शादी के बाद कैटरीना कैफ हमें उनकी आगामी फ़िल्म्स में नज़र आने वाली हैं | 

  • फ़ोन भूत (Phone Bhoot)
  • टाइगर – 3 (Tiger – 3)
Jonathan Morrison

Recent Posts

शुरुआत के लिए टॉप प्रॉप फर्म्स की रैंकिंग

प्रॉप फर्म्स का ओवरव्यू प्रॉपरेटरी ट्रेडिंग फर्म्स, जिन्हें आमतौर पर प्रॉप फर्म्स के नाम से…

2 months ago

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

9 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

11 months ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

11 months ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

11 months ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

11 months ago