Lifestyle

करीना कपूर की जीवनी, विवाह और बॉलीवुड में उनका योगदान (Kareena Kapoor Biography)

करीना कपूर की जीवनी (Biography of Kareena Kapoor)

यूं तो करीना कपूर की पारिवारिक पृष्ठभूमि हिंदी फिल्म जगत से ही जुड़ी है। हिंदी फिल्म जगत में अपने बेमिसाल अभिनय को प्रदर्शित करने वाली अपने परिवार की है चौथी पीढ़ी हैं। इनके परदादा पृथ्वीराज कपूर, उनके दादा राज कपूर, पिता रणधीर कपूर, और अब स्वयं करीना कपूर। तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि अभिनय इनके खून में ही बसता है। करीना कपूर खान का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ । इनके पिता का नाम रणधीर कपूर और माता का नाम बबीता कपूर है । 

करीना कपूर की प्रारंभिक शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल मुंबई और वैलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून से हुई । उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इन्होंने मीठीबाई कॉलेज विले पार्ले मुंबई से कॉमर्स में पढ़ाई करनी शुरू की मगर 2 साल के बाद बीच में ही छोड़ दी। इसके बॉलीवुड के सफर की कुछ फिल्में आज भी इनके चाहने वालों के दिलों में बस्ती हैं। 

करीना कपूर ने हिंदी फिल्म जगत में वर्ष 2000 में आई उनकी पहली फिल्म “रिफ्यूजी” के साथ प्रवेश किया। बॉलीवुड में एक कुशल अभिनेत्री के तौर पर काम करने से पहले आम जीवन में इनका वजन बहुत ज्यादा था परंतु फिल्म स्क्रिप्ट और अपने किरदार को निभाने के लिए उन्होंने अपना वजन बहुत कम किया। रिफ्यूजी फिल्म करीना कपूर और अभिषेक बच्चन दोनों के ही जीवन की पहली फिल्म थी। करीना कपूर की वर्ष 2012 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान से शादी हुई हालांकि सैफ अली खान करीना कपूर से आयु में 10 साल बड़े हैं।

करीना कपूर की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Kareena Kapoor)

करीना कपूर की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से हुई । देहरादून की वेल्हम गर्ल्स हाई स्कूल में भी उन्होंने दाखिला लिया और स्नातक की उपाधि प्राप्त की। करीना कपूर का मन पढ़ाई में नहीं लगता था हां मगर केवल गणित में उनकी रुचि हुआ करती थी। स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद करीना कपूर ने मिथिला बाई कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की मगर 2 साल के बाद ही छोड़ दी। 

इसके बाद वे है गर्मी की छुट्टियों में 3 महीने के लिए यूनाइटेड स्टेट के फॉरवर्ड समर स्कूल में माइक्रो कंप्यूटिंग सीखने के लिए गई। कुछ समय पश्चात करीना कपूर का मन कानूनी शिक्षा प्राप्त करने का हुआ इसके लिए उन्होंने मुंबई के एक सरकारी लॉ कॉलेज में दाखिला भी लिया और 1 साल पढ़ाई भी की|

इसी दौरान उनकी रूचि हिंदी फिल्म जगत यानी बॉलीवुड की ओर बढ़ने लगी। अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए करीना कपूर टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया नामक स्थान से जोड़ी और किशोर नामित से अभिनय की बारीकियां सीख नहीं शुरू की। 

करीना कपूर की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Kareena Kapoor)

जैसे की हम सब जानते हैं करीना कपूर को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बसते हैं। करीना कपूर स्वभाव से नटखट और चुलबुली है। करीना कपूर अभिनेत्री के तौर पर ही नहीं बल्कि एक समाज सेविका के तौर पर भी याद किया जाता है। अपनी व्यस्त दिनचर्या होने के बावजूद अपने स्वभाव के अनुरूप वह कई  गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज सेवा करती है। वह महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्य करती हैं। 

करीना कपूर की शादी से पहले इन्हें अपने दो सह कलाकारों से प्रेम भी हुआ। जिसमें सबसे पहला नाम आता है शाहिद कपूर का। शाहिद कपूर के साथ करीना कपूर की आई फिल्म जब वी मेट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। परंतु कुछ निजी कारणों के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया। प्रेम प्रसंग की इस घड़ी में करीना कपूर के साथ अगला नाम आता है रितिक रोशन का। रितिक रोशन के साथ भी करीना कपूर ने हिट फिल्म की मगर इन दोनों का रिलेशन भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। 

करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ भी कई सुपरहिट मूवीस की। फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आने लगे और बाद में उन्होंने इस जीवन भर बनाए रखने का फैसला किया। अतः 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। आज दोनों की दो संतानें भी है पहले बेटे का नाम है तैमूर अली खान पटौदी और दूसरे बेटे का नाम है जहांगीर अली खान पटौदी।

पूरा नाम करीना कपूर खान
करीना कपूर का उपनामबेबो
करीना कपूर का व्यवसायअभिनेत्री एवं फैशन डिज़ाइनर
करीना कपूर का जन्मदिन21 सितंबर 1980
करीना कपूर का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र
करीना कपूर की आयु41 साल
करीना कपूर की राष्ट्रीयताभारतीय
करीना कपूर का मूल निवास स्थानमुंबई
करीना कपूर की जातिखत्री
करीना कपूर का धर्महिंदू मुस्लिम
करीना कपूर के घर का पता फॉर्चून हाइट्स बांद्रा वेस्ट मुंबई
करीना कपूर के वैवाहिक तिथि16 अक्टूबर 2012
करीना कपूर की शिक्षाकॉलेज ड्रॉपआउट

करीना कपूर का परिवार (Kareena Kapoor family)

करीना कपूर के पिता का नाम रणधीर कपूर
करीना कपूर की मां का नाम बबीता कपूर
करीना कपूर के दादा जी का नाम राज कपूर
करीना कपूर के नाना जी का नाम हरी शिवदासानी
करीना कपूर के परदादा का नाम पृथ्वीराज कपूर
करीना कपूर के चाचा का नाम ऋषि कपूर और राजीव कपूर
करीना कपूर की बहन का नामकरिश्मा कपूर
करीना कपूर के पति का नामसैफ अली खान
करीना कपूर के बेटे का नामतैमूर अली खान पटौदी और जहांगीर अली खान पटौदी
करीना कपूर के ससुर का नाममंसूर अली खान पटौदी
करीना कपूर की सास का नाम शर्मिला टैगोर
करीना कपूर की ननंद का नाम सोहा अली खान और सबा अली खान

करीना कपूर का फिगर शारीरिक बनावट (Kareena Kapoor’s figure and physical appearance)

करीना कपूर की लंबाई5 फुट 4 इंच
करीना कपूर का भार55 किलोग्राम
करीना कपूर के बालों का रंगगहरा भूरा
करीना कपूर की आंखों का रंगहेजल हरा
करीना कपूर की शारीरिक बनावट अप्पर 34 कमर 26 लोअर 35

बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीना कपूर का योगदान (Contribution of Kareena Kapoor in Bollywood Industry)

करीना कपूर के परिवार में महिलाओं को शादी के बाद फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी मगर उनकी मां की ऐसे विचार नहीं थे। इसी वजह से करीना कपूर के बचपन में ही उनके माता-पिता अलग हो गए। करीना कपूर की मां ने अपनी बेटियों के लिए बहुत संघर्ष किया। 

करीना कपूर की पसंदीदा अभिनेत्री मीना कुमारी थी और उन्हीं से प्रभावित होकर करीना कपूर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने का निश्चय किया। वर्ष 2000 में आई करीना कपूर की पहली फिल्म रिफ्यूजी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई तो नहीं कर सकी मगर इस फिल्म के लिए करीना कपूर को उनके अच्छे अभिनय के लिए सहायक बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया। इसके बाद उनके नाम एक के बाद एक अवॉर्ड्स और सम्मान जुड़ते गए।

करीना कपूर द्वारा की गई कुछ खास फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं – 

रिफ्यूजीमुझे कुछ कहना हैअशोका कभी खुशी कभी गममुझसे दोस्ती करोगे
चमेलीयुवाएतराजबेवफाओमकारा
जब वी मेटगोलमालकमबख्तइश्ककुर्बान
3 इडियटस बॉडीगार्डबजरंगी भाईजान उड़ता पंजाब हीरोइन

करीना कपूर के अवार्ड और उनको मिले सम्मान (Kareena Kapoor’s awards and her honors)

करीना कपूर का हिंदी फिल्म जगत बॉलीवुड में दिए गए उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें से कुछ निम्नानुसार है

वर्ष 2004 में चमेली फिल्म के लिए उनको फिल्मफेयर स्पेशल जूरी अवॉर्ड, आईआईएफटी अवॉर्ड और बॉलीवुड फिल्म फेयर अवार्ड|  वर्ष 2008 में उनकी फिल्म जब वी मेट के लिए ज़ी सिने पुरस्कार स्टार गिल्ड अवॉर्ड, स्टारडस्ट अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवार्ड|  2010 में आई उनकी फिल्म कुर्बान के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड|  2011 में आई उनकी फिल्म बॉडीगार्ड के लिए ऑनस्क्रीन सबसे बेहतरीन और मनोरंजक जोड़ी का पुरस्कार|  वर्ष 2007 ओमकारा और देव के लिए फन फेयर क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार वर्ष|  2016 में आई उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान लोकप्रिय बेहतरीन अभिनेत्री| वर्ष 2017 में आई उनकी फिल्म उड़ता पंजाब के लिए सबसे अच्छी अभिनेत्री B4U अरब व्यूवर्स चॉइस अवॉर्ड| 

करीना कपूर की आगामी फिल्में (Upcoming movies of Kareena Kapoor)

लाल सिंह चड्ढा – Laal Singh Chaddha 

वीरे दी वेडिंग –  Veere Di Wedding       

 तख्त           –  Takht

Jonathan Morrison

Recent Posts

शुरुआत के लिए टॉप प्रॉप फर्म्स की रैंकिंग

प्रॉप फर्म्स का ओवरव्यू प्रॉपरेटरी ट्रेडिंग फर्म्स, जिन्हें आमतौर पर प्रॉप फर्म्स के नाम से…

4 months ago

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

11 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

1 year ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

1 year ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

1 year ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

1 year ago