Lifestyle

आलिया भट्ट का जीवन और बॉलीवुड में उनका प्रवेश (Alia Biography)

आलिया भट्ट का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Alia Bhatt’s birth and family background)

जैसा कि सभी जानते हैं आलिया भट्ट की पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड से ही जुड़ी है। अतः बचपन से ही इनको हिंदी फिल्म जगत का माहौल मिला। आलिया भट्ट ने सबसे पहले फिल्म संघर्ष में बाल कलाकार के रूप में कार्य किया। आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ । इनके पिता बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक महेश भट्ट हैं और इनकी माता भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी अदाकारा है। 

पृष्ठभूमि के आधार पर आलिया भट्ट के पिता गुजराती मूल के ब्राह्मण जबकि इनकी माता जर्मनी मूल की भारतीय कश्मीरी है। वैसे तो आलिया भट्ट भारतीय हैं परंतु कानूनी तौर पर उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। नागरिकता के आधार पर आलिया भट्ट ब्रिटेन की निवासी है और उनके पास जो पासपोर्ट है वह भी संयुक्त राजशाही का है।

आलिया भट्ट की शैक्षणिक योग्यता (Alia Bhatt Educational Qualification)

आलिया भट्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल मुंबई से प्राप्त की। परंतु पढ़ाई में उनका खास मन नहीं लगता था। वह बचपन से ही एक औसत दर्जे की विद्यार्थी थी। बचपन से ही आलिया भट्ट की दिलचस्पी स्कूल में होने वाले नाटक ड्रामा और हिंदी फिल्मों में थी। इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी ना करते हुए अभी नहीं सीखने का निश्चय किया। आलिया भट्ट की शिक्षा केवल दसवीं तक है ।

आलिया भट्ट की व्यक्तिगत जानकारी(Personal Information of Alia Bhatt)

पूरा नामआलिया भट्ट
आलिया भट्ट का उपनाम शनाया, अलु
आलिया भट्ट का जन्मदिन 15 मार्च 1993
आलिया भट्ट का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र
आलिया भट्ट की आयु29 वर्ष
आलिया भट्ट का पता 205 सिल्वर बीच अपार्टमेंट जुहू मुंबई
आलिया भट्ट का व्यवसायअभिनेत्री, गायकी
आलिया भट्ट की नागरिकता ब्रिटिश
आलिया भट्ट की वैवाहिक तिथि 14 अप्रैल 2022

आलिया भट्ट और उनका परिवार (Alia Bhatt and her family)

आलिया भट्ट के पिता का नाम महेश भट्ट
आलिया भट्ट की माता का नाम सोनी राजदान
आलिया भट्ट के पति का नामरणबीर कपूर
आलिया भट्ट के ससुर का नाम स्वर्गीय ऋषि कपूर
आलिया भट्ट की सास का नामनीतू कपूर
आलिया भट्ट की बहन का नाम शाहीन भट्ट
आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्टपूजा भट्ट
आलिया भट्ट के कजन भाई इमरान हाशमी मोहित सूरी राहुल भट्ट विशाल भट्ट
आलिया भट्ट के चाचा का नाम मुकेश भट्ट

आलिया भट्ट का विवाह (Alia Bhatt marriage)

आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत, कमसिन और मासूम से दिखने वाली अभिनेत्री हैं। उनकी शादी से पहले इसी वजह से इनकी प्रेम प्रसंग की लिस्ट भी अच्छी खासी है। आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड में रमेश दुबे, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अली दादरकार, अर्जुन कपूर, कविन मित्तल, वरुण धवन का नाम शामिल है। 

मगर इन सब को पछाड़ते हुए बाजी मारी रणबीर कपूर ने। एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने मुझे कहा था कि वह एक ऐसे लड़के से शादी करना चाहेंगे जो उनके साथ दोस्त की तरह है और शादी के बाद ही उनको बॉलीवुड में काम करने से मना ना करें। कुछ सालों से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 14 अप्रैल 2022 के दिन दोनों का रिलेशन वैवाहिक बंधन में बन गया।

आलिया भट्ट का फिगर शारीरिक बनावट (Alia Bhatt figure and physical appearance)

आलिया भट्ट की त्वचा का रंग गोरा
आलिया भट्ट की आंखों का रंगकाला
आलिया भट्ट के बालों का रंगहल्का भूरा
आलिया भट्ट का वजन 54 किलोग्राम
आलिया भट्ट की लंबाई 5 फुट 4 इंच
आलिया भट्ट का शारीरिक मापअप्पर 32 कमल 26 लोअर 34

आलिया भट्ट और उनकी पसंदनापसंद चीजें (Alia Bhatt and her likes and dislikes)

आलिया भट्ट का पसंदीदा आउटफिट – ब्लैक ड्रेस
आलिया भट्ट का पसंदीदा क्रिकेटर –  एम एस धोनी
आलिया भट्ट का पसंदीदा अभिनेता – गोविंदा, शाहरुख खान, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट की पसंदीदा अभिनेत्री – हॉलीवुड जेनिफर लॉरेंस, किम करदाशियन|  बॉलीवुड-  करीना कपूर, कंगना राणावत
आलिया भट्ट की पसंदीदा – मिठाई रसगुल्ला मूंग दाल का हलवा फ्रेंच फ्राइज दही चावल
आलिया भट्ट का पसंदीदा – स्थान हिमाचल प्रदेश लंदन
आलिया भट्ट के अभिरुचि – गायन संगीत सुनना योगा करना पार्टी करना और जिम्मींग

आलिया भट्ट और बॉलीवुड में उनकी सफलता (Alia Bhatt and her success in Bollywood)

आलिया भट्ट के लिए बॉलीवुड में प्रवेश करना उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण मुश्किल ना रहा है परंतु फिर भी आज यह सफलता के जिस मुकाम पर है उसमें अपनी उनकी लगन और मेहनत ज्यादा है। हिंदी फिल्म जगत में आने से पहले आलिया भट्ट का वजन बहुत ज्यादा था लेकिन वर्ष 2012 आई उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने अपना वजन है 16 किलो कम किया। 

वैसे तो आलिया भट्ट ने बचपन में ही संघर्ष फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय करके बॉलीवुड की दुनिया में प्रवेश कर लिया था परंतु आधिकारिक तौर पर उन्होंने वर्ष 2012 में बतौर मुख्य अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में प्रवेश किया। अपने पहले ही फिल्म से वह सुर्खियों में छा गई। इस फिल्म में उनके सहकलाकार पसंदीदा दोस्त वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। 

आलिया भट्ट एक अच्छी अभिनेत्री ही नहीं है बल्कि एक कुशल गायिका भी हैं। इसका प्रमाण है 2014 में आई उनकी फिल्म हाईवे में गाया गया उनका गीत “सूहा साहा”। इसके बाद उनकी अगली फिल्म एक नोवेल पर आधारित थी । जो चेतन भगत द्वारा लिखी गई है। इसके पश्चात आलिया भट्ट की अगली फिल्म उनके दोस्त वरुण धवन के साथ आई जिसका नाम था “हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया” यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। 

इनकी एक मूवी “उड़ता पंजाब” में उनका अभिनय निखर कर सामने आया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार थे शाहिद कपूर , करीना कपूर, दलजीत सिंह दोसांज। इस फिल्म के लिए इनको फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया। वर्ष 2016 में ही इनकी अगली फुल मूवी “डियर ज़िंदगी” जिसमें उनके सह कलाकार थे शाहरुख खान। इस फिल्म के लिए भी आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया। वर्ष 2018 में इनकी एक फिल्म आई इसका नाम “राज़ी” था ।

आलिया भट्ट की आगामी फिल्म (Alia Bhatt upcoming movie)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी – Rocky aur Rani ki prem kahani

डार्लिंगस                               – Darlings 

 ब्रह्मास्त्र                              – Brahmastra

बैजू बावरा                            – Baiju Bawara

Jonathan Morrison

Recent Posts

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

3 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

4 months ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

5 months ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

5 months ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

5 months ago

Kirill Yurovskiy: Tips for Raising Multiple Children of Different Ages

Kirill Yurovskiy, the father of many children, embodies the experience of raising multiple children of…

6 months ago