Lifestyle

ऐश्वर्या राय बच्चन का जीवन, करियर, सफ़लता और परिवार (Aishwarya Biography)

ऐश्वर्या राय बच्चन का जीवन (Life of aishwarya rai bachchan)

ऐश्वर्या राय बच्चन को कौन नहीं जानता भारत से ले कर विदेशों तक में उनकी फैन फॉलोइंग है | ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी | इंटरनेशनल सुपर मॉडल और मिस इंडिया फर्स्ट रनर उप का खिताब जितने के बाद इन्हें बॉलीवुड से भी प्रस्ताव आने लगे | 

ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लोकप्रियता से लेकर विवादों तक हर कहीं जुड़ा है | ऐश्वर्या राय बच्चन एक सफल मॉडल, एक सफल अभिनेत्री तो हैं ही मगर उन्होंने अपने आप को एक सफ़ल अर्धांगिनी और सफल माँ के रूप में भी साबित किया |

ऐश्वर्या रे बच्चन की जन्म , शैक्षणिक योग्यता और पारीवारिक जानकारी (Birth, Educational Qualification and Family Information of Aishwarya Ray Bachchan)

ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय भारतीय सेना में भर्ती थे और माँ ब्रिन्धा एक गृहणी है| ऐश्वर्या राय बच्चन के भाई भारतीय मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं | ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रारम्भिक शिक्षा आर्य विधा मंदिर हाई स्कूल से प्रारम्भ हुई | 11 वीं तक इन्होने जय हिन्द कॉलेज से एक वर्ष की इंटरमीडीएट पढ़ाई की और उसके बाद 12 वीं के लिए डिजी रुपरल कॉलेज में दाख़िला लिया |

बेशक ऐश्वर्या राय बच्चन एक सफल मॉडल और अभिनेत्री हैं मगर बचपन में उन्होंने नृत्य और संगीत की शिक्षा भी प्राप्त की| जैसे आम तौर पर बच्चे बड़ा होने तक अपने करियर के फैसले बदलते रहते हैं ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या के साथ था | मेडिसिन में वो अपना करियर बना चाहती थीं और उनका पसंदीदा विषय जीव विज्ञान था |

 थोड़ा बड़ा होने पर उन्होंने आर्किटेक्ट बनने का फैसला किया | और इसी फैसले को मद्देनज़र रखते हुए उन्होंने आर्किटेक्ट कॉलेज में दाख़िला भी लिया मगर उसी दौरान वह मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया से इतनी प्रभावित हुईं कि एक बार फिर से उन्होंने अपना फैसला बदला और मॉडलिंग करने का निश्चय किया | जिसपर उन्होंने बाद में खूब मेहनत भी की | ऐश्वर्या के इस फैसले ने उनको उस मुक़ाम पर पहुंचा दिया कि दुनिया उन्हें सलाम करती है और आज वो न जाने कितने मॉडलिंग और अभिनय के छात्रों की प्रेरणा स्त्रोत हैं |

ऐश्वर्या राय बच्चन की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Aishwarya Rai Bachchan)

वास्तविक नामऐश्वर्या राय बच्चन
उपनामऐश , गुल्लू , अश
क़दसेंटीमीटर मीटर में – 170 cm   मीटर में – 1.70 m .   फीट में – 5’ 7’’
शारीरिक माप34 -26 – 35
आँखों का रंगहेजल ग्रीन ब्लू
बालों का रंगब्लैक
जन्मतिथि1 नम्बर 1973
आयु48 वर्ष
शादी की तारीख20 अप्रेल 2007
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
शैक्षिक योग्यताकॉलेज ड्राप आउट
विद्यालयआर्य विद्या मंदिर , मुंबई
कॉलेज जय हिन्द कॉलेज मुंबई
इंडिआना यूनिवर्सिटी,ब्लूमिनघटन,यूएसए
कुल संपत्ति (Net Worth)743 करोड़ के पास
ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का नामहरिवंशराय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन की माता का नामतेजा बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन के भाई का नामआदित्य राय
ऐश्वर्या राय बच्चन के पति का नामजया बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी का नामश्वेता बच्चन नन्दा
ऐश्वर्या राय बच्चन के ससुर का नामनिखिल नन्दा
ऐश्वर्या राय बच्चन की सास का नामअभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन का मॉडलिंग और अभिनय का करियर (Modeling and acting career of Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय बच्चन पहले मेडिसिन में जाना चाहती थीं मगर ग्लैमर और मॉडलिंग की दुनिया से प्रभावित होकर उन्होंने यही करने का निश्चय किया | वर्ष 1991 में इन्होने अंतराष्ट्रीय सूपर मॉडल का खिताब जीता | वर्ष 1994 की मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में ऐश्वर्या पहली रनरअप बनी और मिस इंडिया का ख़िताब सुष्मिता सेन को मिला | परन्तु ऐश्वर्या राय बच्चन ने हार नहीं मानी और वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कराकर जीत हासिल की|   उसके बाद से इनके लिए बॉलीवुड के रास्ते भी खुल गए | इनको बोलवुड से कईं प्रस्ताव आने लगे |  

बतौर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन पेप्सी के एक विज्ञापन में आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ नज़र आईं | मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के साथ- साथ इन्होंने  पांच अन्य अवार्ड्स भी जीते –  मिस केटवाक , मिस परफेक्ट टेन ,मिस फोटोजेनिक ,मिस पोपुलर ,मिस मिराक्युलस|

मॉडलिंग में अपनी पहचान बनाने के बाद और कामियाबी हासिल करने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना रुख़ अभिनय की ओर किया | उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत तमिल फ़िल्म इरुवर से की | मगर इस फ़िल्म से उसको वैसी पहचान नहीं मिली जैसी वह मॉडलिंग के क्षेत्र में पहले बना चुकी थीं | मगर वर्ष 1999 में सलमान खान के साथ आई उनकी फ़िल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ उनके करियर में मील का पत्थर साबिर हुई | इस फ़िल्म के बाद कभी  ऐश्वर्या राय बच्चन के पीछे मुड़ कर नहीं देखा | इसके बाद एक के बाद एक उनकी फिल्में हिट होती गई और वह हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि विदेश में भी अभिनेत्री के तौर पर अपनी फैन फॉलोइंग बनाने में कामियाब रहीं |

ऐश्वर्या राय बच्चन की सूपर हिट फ़िल्म्स (Super hit movies of Aishwarya Rai Bachchan)

हम दिल दे चुके सनम – Hum Dil De Chuke Sanam, आ अब लौट चले – Aa ab laut chalen, ताल – Taal  मुहोब्बतें – Mohabbatein,  देवदास – Devdas , दिल का रिश्ता – Dil Ka Rishta , शब्द – Shabd,धूम – २ –  Dhoom 2 , उमराव जान – Umrao Jaan, गुरु –  Guru, जोधा अकबर – Jodhaa Akbar, रावन –  Raavan, सरबजीत –  Sarbjit, ऐ दिल है मुश्किल –  Ae Dil Hai Mushkil

ऐश्वर्या राय बच्चन की आगामी फिल्में (Aishwarya Rai Bachchan’s upcoming movies)

ऐश्वर्या राय बच्चन की आगामी फ़िल्म्स इस प्रकार हैं – 

पोंनियिन भाग 1 –  Selvan: Part 1

गुलाब जामुन Gulab Jamun

जैस्मिन स्टोरी ऑफ़ अ लीज्ड वूम्ब –  Jasmine Story Of A Leased Womb

ऐश्वर्या राय बच्चन के अवार्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय बच्चन  अवार्ड्स और सम्मान की एक लम्बी चौड़ी लिस्ट है जिसमे कुछ ख़ास अवार्ड्स को हम यहाँ आपके  लिए लाए हैं | 

2- फिल्म फेयर अवार्ड

2 – आईफा अवार्ड 

2 – अवार्ड्स ऑफ़ द इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी

5 – स्टार स्क्रीन अवार्ड्स

3 – जी सिने अवार्ड्स

1 – एनुअल सेंट्रल यूरोपीयन बॉलीवुड अवार्ड्स

2 – स्टारडस्ट अवार्ड्स 

1 – पोपुलर अवार्ड्स

1 – वीडियोकॉन इंडिया यूथ आइकॉन अवार्ड्स

1- भारत साकार द्वारा – पद्म श्री

1 – फ़्रांसिसी सरकार द्वारा –  Ordre des Arts et des Lettres

Jonathan Morrison

Recent Posts

शुरुआत के लिए टॉप प्रॉप फर्म्स की रैंकिंग

प्रॉप फर्म्स का ओवरव्यू प्रॉपरेटरी ट्रेडिंग फर्म्स, जिन्हें आमतौर पर प्रॉप फर्म्स के नाम से…

4 months ago

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

11 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

1 year ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

1 year ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

1 year ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

1 year ago