Lifestyle

प्रभास का जीवन परिचय और उनकी सफलता का राज़ | Prabhas Biography

हिंदी फ़िल्म जगत में दक्षिण भारतीय फ़िल्मनों का विशेष योगदान है| दक्षिण भारतीय सिनेमा ने हिंदी फ़िल्म जगत को कईं बड़े सुपर स्टार दिए हैं जिनमे से ” प्रभास ” एक बहुत बड़ा नाम है| प्रभास के नाम बहुत से पुरूस्कार और सम्मान दर्ज हैं | तेलुगु फ़िल्मी जगत में अपने नाम का सिक्का जमाने के बाद इन्होंने हिंदी फ़िल्म जगत में भीबहुत सराहनीय काम किया | बल्कि एक फ़िल्म ने तो पूरी दुनिया में प्रभास का नाम  चमका दिया , जी हाँ हम बात कर रहे हैं 2015 में आई इनकी फ़िल्म बाहुबली : द बिगनिंग की | यह फ़िल्म लोगों में इतनी लोकप्रिय हुई की सभी इसके दुसरे भाग का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करने लगे | कुछ लोग तो अब भी प्रभास को बाहुबली के नाम से ही पुकारते हैं | 

प्रभास का जन्म और शिक्षा (Prabhas born and education)

1प्रभास का जन्म दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में 23 अक्टूबर 1979 में हुआ |
2प्रभास ने स्कूली शिक्षा दीक्षा भीमावरम के डी एन आर विद्यालय से प्राप्त की |
3उच्च शिक्षा इन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज जो की हैदराबाद में स्थित है , से अपनी स्नातक की डिग्री पूर्ण की |
4प्रभास की उच्च शिक्षा B tech

प्रभास का प्रारम्भिक जीवन  (Prabhas early life)

आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि फ़िल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद प्रभास अभिनय के क्षेत्र में नहीं आना चाहते थे बल्कि वो एक व्यावसयिक बनना चाहते थे | इनके पिता एक फ़िल्म प्रोडूसर थे | किन्तु इनके चाचा उप्पलापति कृष्णन राजू ने इनको इतना प्रोत्साहित किया कि इन्हें अपना फ़ैसला बदलना पड़ा और अभिनय के क्षेत्र में आना पड़ा | अभिनय के के क्षेत्र में आने के बाद जो कामियाबी इन्होने हासिल कि वो किसी के परिचय की मोहताज नहीं है | 

प्रभास के परिवार का विवरण  (Prabhas family details)

यदि हम प्रभास के पारिवारिक बैकग्राउंड की बात करें तो पाते हैं की इनका संबंध आंध्रप्रदेश राज्य के पश्चिम गोदावरी ज़िले के मोगलतुरु गाँव से है | प्रभास के परिवार में उनके इलावा 

1प्रभास के पिता – नाम – उप्पलापति सूर्य नारायणा राजू – जो कि एक फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं |
2प्रभास की माता – नाम – शिवा कुमारी – जो कि एक गृहिणी हैं |
3प्रभास के भाई – नाम – प्रमोद उप्पलापति – जो की प्रभास के बड़े भाई हैं और एक टोल्लीवूड फिल्मनिर्माता हैं |
4प्रभास की बहन – नाम – प्रगति |

प्रभास सभी भाई बहनों में सबसे छोटे हैं 

प्रभास के करियर का आरम्भ (Prabhas career)

वर्ष 2002 में प्रभास ने अभिनय की दुनिया में अपने क़दम उनके करियर की पहली फ़िल्म “ईश्वर” से रखें | जिसमे उनके क़िरदार का नाम भी ईश्वर ही दर्शाया गया है | इस फ़िल्म की सफ़लता के बाद वर्ष 2003 में प्रभास की अगली फ़िल्म राघवेंद्र , वर्ष 2004  में वर्षम और अदवी रामादु दो फिल्में आईं | तब से लेकर अब तक प्रभास हमें एक से एक नयी और रोमांचित फिल्में देते आ रहे हैं | 

प्रभास से सम्बंधित रोचक जानकारी

1प्रभास धूम्रपान भी करते हैं और शराब का सेवन भी करते हैं |
2केवल अपने चाचा कृष्णम राजू उप्पालापाटि के प्रोत्साहन पर ही अभिनय की दुनिया में क़दम रखा |
3हिंदी सिनेमा में प्रभास की पहली फ़िल्म ” एक्शन जैक्शन ” है जो कि 2014 में रिलीज़ हुई |
4फ़िल्म – बाहुबली की कामियाबी के लिए पूर्ण समर्पण से काम किया | यहाँ तक कि जब तक बाहुबली फ़िल्म के दोनों भागों की शूटिंग जब तक ख़त्म नहीं हुई तब तक प्रभास ने कोई दूसरी फ़िल्म साइन नहीं की
5अपने शरीर को बाहुबली फ़िल्म के चरित्र के अनुसार करने के लिए 1. 5 करोड़ रुपए ख़र्च किए | प्रभास के जिम ट्रेनर (मिस्टर वर्ल्ड 2010) लक्ष्मण रेड्डी रहे |
6प्रभास टोल्लीवूड की दुनिया के पहले अभिनेता हैं जिनका मोम पुतला बैंकाक स्थित मैडम तुसाद में लगा है |
7वर्ष 2016 में प्रभास के बड़े भाई चेक बाऊंस की धोका धड़ी के मामले में जेल भी जा चुके हैं|
8प्रभास को प्रकृति और पक्षियों ने अत्यंत प्रेम है |
9लड़कियों में प्रभास की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाहुबली शृंखला फ़िल्म के बड़ी कामियाबी के बाद उन्हें विवाह के 5000 से अधिक प्रस्ताव आए |
10‘बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न’ (2017) 1500 हज़ार करोड़ की कमाई करके भारतीय फ़िल्म इतिहास का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है|

प्रभास के अवार्ड और उपलब्धियां (Prabhas awards and honors)

प्रभास ने जब से अभिनय की दुनिया में क़दम रखा है तभी से वो अपने अभिनय का लोहा मनवाते आ रहे हैं| उनके अभिनय के करियर का सबसे पहला पुरूस्कार प्रभास को वर्ष 2004 में आई उनकी फ़िल्म संतोषम के लिए मिला | वर्ष 2004 में ही प्रभास को फिल्मफेर पुरुस्कार भी मिला | वर्ष 2012 में दक्षिण भारतीय अंतराष्ट्रीय फ़िल्म पुरूस्कार भी प्रभास ने अपने नाम करवाया | 

वर्षफ़िल्मपुरूस्कार
2010तेलुगु फ़िल्मडार्लिंग जूरी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए सिनेमा अवार्ड
2013तेलुगु फिल्ममिर्ची नंदी अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए

प्रभास की व्यक्तिगत जानकारी (Prabhas personal life)

1पूरा नाम – वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति
2उपनाम – डार्लिंग, यंग रिबेल स्टार
3व्यवसाय – अभिनेता
4लम्बाई (क़द ) – 6 फीट 1 इंच
5वज़न – 95 किलो ग्राम
6रीरिक बनावट – सीना- 45 इंच, कमर 35 इंच, बाइसेप्स 18 इंच
7बालों का रंग – काला
8आँखों का रंग – भूरा
9नागरिकता -भारतीय
10निवास नगर – हैदराबाद
11धर्म – हिन्दू
12पसंद – पढ़ना और वॉलीबॉल खेलना
13पसंदीदा खाना – बिरयानी
14पसंदीदा अभिनेता – शाहरुख़ खान, सलमान खान और रोबर्ट डे नीरो
15पसंदीदा अभिनेत्री – जयसुधा, तृषा कृष्णन, दीपिका पादुकोण और श्रिया सरन
16पसंदीदा फ़िल्म बॉलीवुड – मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स और पीके
17पसंदीदा फ़िल्म टोल्लीवुड – भक्त कन्नाप्पा और गीतांजलि
18पसंदीदा निर्देशक – राजकुमार हिरानी
19पसंदीदा किताब – अयन रैंड द्वारा लिखित द फाउंटेनहेड
20पसंदीदा स्थान लन्दन
21पसंदीदा रंग काला
22वैवाहिक स्थिति अविवाहित
23घर का पता जुबली हिल्स, हैदराबाद
24कार संग्रह – रोल्स रोयस फैंटम, जैगुआर एक्स जे
25सैलरी – 24 करोड़
26कुल कमाई – 12 मिलियन डॉलर

प्रभास के जीवन से जुड़े विवाद (Prabhas Controversy)

वैसे तो प्रभास के जीवन का इतिहास साफ़ सुथरा है केवल एक या दो ही अपवाद प्रभास के नाम के साथ जुड़े हैं | 

पहला – किसी ने प्रभास की और वाईएसआरसीपी की महिला नेता की तस्वीर इंटरनेट पर अपलोड कर दी तथा प्रभास और वाईएसआरसीपी की महिला नेता के विषय में अपमानजनक बाते भी कीं | जिस पर प्रभास ने बड़े साफ़गोई से अपनी बात कही और  इस अफ़वाह को सिरे से खारिज कर दिया | 

दूसरा – जब प्रभास फ़िल्म बाहुबलिअ की शूटिंग कर रहे थे तो किसी ने यह अफवाह फैलाई कि  प्रभास फ़िल्म के लिए एक सीन शूट करते हुए घोड़े से गिर गए हैं और उन्हें बड़ी चोट आई है जिसके कारण वह कोमा में चले गए हैं | तभी फ़िल्म बाहुबली पर काम कर रही टीम ने इस बात को मात्र एक अफवाह बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया| 

Jonathan Morrison

Share
Published by
Jonathan Morrison

Recent Posts

शुरुआत के लिए टॉप प्रॉप फर्म्स की रैंकिंग

प्रॉप फर्म्स का ओवरव्यू प्रॉपरेटरी ट्रेडिंग फर्म्स, जिन्हें आमतौर पर प्रॉप फर्म्स के नाम से…

3 months ago

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

10 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

12 months ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

1 year ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

1 year ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

1 year ago