Lifestyle

नाना पाटेकर की जीवनी, संघर्ष और बॉलीवुड में योगदान (Nana Patekar’s Biography)

नाना पाटेकर हिंदी फिल्म जगत बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम है। नाना पाटेकर उन अभिनेताओं में से एक है जिनकी कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड की ना होते हुए भी उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपना सिक्का जमाया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। नाना पाटेकर जैसे कि दिखने में साधारण यही उनकी कामयाबी का मंत्र भी है। इसी के कारण आम जनता का संबंध उनके साथ सरलता से जुड़ जाता है। नाना पाटेकर का जन्म साधारण परिवार में 1 जनवरी 1951 को रायगढ़ महाराष्ट्र में हुआ। नाना पाटेकर को अब तक बहुत से राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। नाना पाटेकर हिंदी ही नहीं मराठी फिल्म जगत के भी बेहतरीन कलाकार है।

नाना पाटेकर का जन्म और उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि (Nana Patekar’s birth and family background)

नाना पाटेकर के पिताजी गजानंद पाटेकर एक साधारण कपड़ा व्यापारी थे जबकि उनकी माता दिनकर पाटेकर एक ग्रहणी ही थी। नाना पाटेकर के माता-पिता की नाना पाटेकर के अलावा पांच संताने थी जिनमें से 3 की मृत्यु हो गई। नाना पाटेकर के दो भाई हैं अशोक और दिलीप पाटेकर। नाना पाटेकर की पत्नी नीलकंठ पाटेकर बैंक में कार्यरत थी। नाना पाटेकर के दो बेटे थे मगर उनमें से एक की जब मृत्यु हुई तो नाना पाटेकर को इसका बहुत गहरा आघात पहुंचा। नाना पाटेकर की पत्नी बीएससी ग्रेजुएट है। 

नाना पाटेकर की पत्नी को भी कॉलेज के दौर से ही थे एयरटेल करने और देखने का बहुत शौक था। इनकी मुलाकात एक थिएटर नाटक के दौरान ही हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और वर्ष 1978 में विवाह के बंधन में बंध गए। वक्त बदलता गया हालात बदलते गए दोनों में धीरे-धीरे कुछ दूरियां बढ़ने लगी। निजी कारणों के चलते दोनों ने अलग रहने का निर्णय लिया। आज भी नाना पाटेकर बिना तलाक दिए अपनी पत्नी से अलग रहते हैं परंतु उन दोनों में बातचीत होती रहती है।

नाना पाटेकर और उनका परिवार (Nana Patekar and his family)

नाना पाटेकर के पिता का नामगजानंद पाटेकर
नाना पाटेकर की माता का नाम दिनकर पाटेकर
नाना पाटेकर के भाइयों का नाम अशोक पाटेकर और दिलीप पाटेकर
नाना पाटेकर की पत्नी का नाम नीलकंठ पाटेकर
नाना पाटेकर के बेटे का नाम मल्हार पाटेकर

नाना पाटेकर की व्यक्तिगत जानकारी (Nana Patekar personal information)

असली नाम विश्वनाथ पाटेकर
नाना पाटेकर का उपनाम नाना
नाना पाटेकर जन्मतिथि 1 जनवरी 1951
नाना पाटेकर का जन्म स्थान रायगढ़ महाराष्ट्र
नाना पाटेकर का मूल निवास स्थान महाराष्ट्र
नाना पाटेकर की नागरिकता भारतीय
नाना पाटेकर की शिक्षा स्नातक
नाना पाटेकर का धर्म हिंदू
नाना पाटेकर का व्यवस्था है अभिनेता, लेखक, फिल्म निर्माता
नाना पाटेकर की आयु 71 वर्ष
नाना पाटेकर की स्कूल का नाम समर्थ विद्यालय दादर वेस्ट मुंबई बांद्रा स्कूल ऑफ आर्ट
नाना पाटेकर के महाविद्यालय विश्वविद्यालय का नाम सर जेजे इंस्टीट्यूट आफ अप्लाइड आर्ट्स मुंबई
नाना पाटेकर की पहली फिल्म गमन
नाना पाटेकर की जाति मराठी
नाना पाटेकर के घर का पता 304 शीतल अपना घर सोसायटी समर्थ नगर अंधेरी मुंबई
नाना पाटेकर की कुल संपत्ति 51 करोड के लगभग

नाना पाटेकर की लुक्स (Nana Patekar Looks)

नाना पाटेकर की लम्बाई5 फ़ीट 7 इंच
नाना पाटेकर की त्वचा का रंग सांवला
नाना पाटेकर की आँखों का रंग गहरा भूरा
नाना पाटेकर के बालों का रंग काला
नाना पाटेकर का भार 76 किलोग्राम

नाना पाटेकर की शैक्षणिक योग्यता (Nana Patekar Educational Qualification)

नाना पाटेकर बचपन से ही एक औसत दर्जे के विद्यार्थी थे। नाना पाटेकर का बचपन और उनके जीवन का अधिकतर समय मुंबई में ही गुजरा। नाना पाटेकर की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर 12वीं तक समर्थ विद्यालय दादर वेस्ट मुंबई से हुई। उसके बाद उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ अप्लाइड आर्ट में दाखिला लिया और इसी कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

हिंदी फिल्म जगत बॉलीवुड में नाना पाटेकर का योगदान (Contribution of Nana Patekar in Hindi Film Industry Bollywood)

ऐसा नहीं है कि नाना पाटेकर की सभी फिल्में हिट रही हों। उनके बॉलीवुड के सफर में कुछ फिल्में फ्लॉप रही, कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की और कुछ फिल्में सुपर हिट रही। नाना पाटेकर कॉलेज के दौर से ही एक थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं। इसलिए उनको अभिनय करने में कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है बल्कि वह अपने डायलॉग्स को इस तरह से बोलते हैं कि उनका आधा काम वही पर पूरा हो जाता है। यही एक अच्छे कलाकार की निशानी भी होती है। नाना पाटेकर ने फिल्म “गमन” से वर्ष 1978 में बॉलीवुड में प्रवेश किया।  इस फिल्म में मुख्य किरदार तो नहीं था बल्कि उस वक्त के चर्चित अभिनेता और अभिनेत्री फारुख शेख, समीता  पाटिल उनके सह कलाकार थे| यह फिल्म सुपरहिट तो नहीं हुई मगर इसमें नाना पाटेकर के काम को सराहा गया और यहां से बॉलीवुड में उनके आगे के द्वार खुल गए। नाना पाटेकर ने अपने बॉलीवुड के सफर में कई किरदारों को निभाया है।  साधारणत:  नाना पाटेकर का स्वभाव गुस्सैल माना जाता है परंतु अपनी मूवीस में वह हमें  हंसाते हुए भी नजर आते हैं, डांस करते भी नजर आते हैं, जासूस के तौर पर भी नजर आते हैं, पिता का किरदार निभाते हुए भी नजर आते हैं और भाई का किरदार निभाते हुए भी नजर आते हैं”| 

नाना पाटेकर द्वारा की गई फिल्मों की जानकारी इस प्रकार है:- (The information about the films done by Nana Patekar is as follows:-)

वर्ष 1986 – अंकुशवर्ष 1987 – मोहरेवर्ष 1988 – सलाम बॉम्बेवर्ष 1988 – अंधा युद्धवर्ष 1989 – त्रिशनगी
वर्ष 1989 – परिंदावर्ष 1991 – प्रहारवर्ष 1991 – थोड़ा सा रूमानी हो जाएंवर्ष 1991- दिशावर्ष 1992 – अंगार
वर्ष 1993 – तिरंगा वर्ष 1994 – क्रांतिवीरवर्ष 1995 – हम दोनोंवर्ष 1996 – अग्निसाक्षीवर्ष 1997 – गुलाम-ए-मुस्तफा
वर्ष 1998 – युगपुरुषवर्ष 1998 – वजूदवर्ष 1999 – कोहरामवर्ष 1999 – बिल्ला नंबर 302 वर्ष  1999 – हु तू तू
वर्ष 2000 – गैंग वर्ष  2002 – शक्तिवर्ष 2003 – भूतवर्ष 2003 – डरना मना हैवर्ष 2004 – अब तक छप्पन
वर्ष 2005 – अपहरणवर्ष 2005 – ब्लफ मास्टरवर्ष 2006 – टेक्सी नंबर नौ दो ग्यारहवर्ष 2007 – हैटट्रिकवर्ष  2007 – दस कहानियां
वर्ष 2007 – वेलकमवर्ष 2010 – तुम मिलो तो सही वर्ष 2010 – पाठशालावर्ष 2010 – राजनीतिवर्ष 2011 – सागर
वर्ष 2012 – इट्स  माय लाइफवर्ष 2012 – कमाल धमाल मालामालवर्ष 2013 – द अटैक ऑफ 26/11वर्ष 2015 – अब तक छप्पन 2वर्ष 2015 – वेलकम बैक
वर्ष 2017 – वेडिंग एनिवर्सरी

नाना पाटेकर को मिली अवार्ड और सम्मान (Nana Patekar received awards and honors)

वर्ष 1990 में परिंदा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 

वर्ष 1995 में क्रांतिवीर के लिए श्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 

वर्ष 1997 में अग्नि साक्षी के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

वर्ष 2013 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार

नाना पाटेकर का प्रेम प्रसंग (Nana Patekar love affair)

नाना पाटेकर मनीषा कोइराला की जोड़ी खूब सराही जा रही थी इन दोनों की फिल्में हिट हो रही। वर्ष 1996 में आई दोनों की फिल्म अग्नि साक्षी में दोनों एक दूसरे के इतने करीब आने लगी कि बॉलीवुड में इनकी चर्चा होने लगी। मनीषा कोइराला भी नाना पाटेकर से शादी करना चाहती थी  परंतु नाना पाटेकर पहले से ही शादीशुदा थे और वह अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं  देना चाहते थे।  दोनों के लिए एक दूसरे से दूर रहना मुश्किल हो गया था लेकिन निजी कारणों के चलते वह अपने इस प्रेम प्रसंग को किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। 

नाना पाटेकर से जुड़े विवाद (Controversy related to Nana Patekar)

 नाना पाटेकर का नाम फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है मगर वर्ष 2008 में उनकी सह कलाकार तनुश्री दत्ता ने उनके ऊपर  हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर द्वारा उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। इस विषय पर नाना पाटेकर ने सफाई देते हुए कहा कि वह तो उनकी बेटी जैसी है। समय के साथ-साथ  यह विवाद कम होता गया परंतु  वर्ष 2018 में  तनुश्री दत्ता ने “मी टू मूवमेंट” के दौरान नाना पाटेकर के ऊपर फिर  यौन शोषण का आरोप फिर से लगाए । मंगत इस बार नाना पाटेकर ने भी तनुश्री दत्ता के ऊपर मानहानि का केस दर्ज करवा दिया। 

Jonathan Morrison

Recent Posts

शुरुआत के लिए टॉप प्रॉप फर्म्स की रैंकिंग

प्रॉप फर्म्स का ओवरव्यू प्रॉपरेटरी ट्रेडिंग फर्म्स, जिन्हें आमतौर पर प्रॉप फर्म्स के नाम से…

4 months ago

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

11 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

1 year ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

1 year ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

1 year ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

1 year ago