किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि जैसे की हम सब जानते हैं वह एक नवाब खानदान से हैं| सैफ अली खान के पिता पारिवारिक पृष्ठभूमि से नवाब थे और व्यवसाय से वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे। सैफ अली खान की माताजी शर्मिला टैगोर हिंदी फिल्म जगत की एक जानी मानी हस्ती है। सैफ अली खान के व्यक्तित्व में अपने माता-पिता दोनों के ही गुण देखने को मिलते हैं नवाब भी और अदाकारी भी।
शिक्षा की दृष्टि से सैफ अली खान स्नातक है। सैफ अली खान ने एक शाही परिवार से होने के बावजूद आराम की जिंदगी को नहीं चुना बल्कि अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानते हुए उस पर खूब मेहनत की और बॉलीवुड में अभिनेता बनने का सपना देखा। सैफ अली खान ने हिंदी फिल्म जगत में प्रवेश अपनी पहली फिल्म “परंपरा” जो कि वर्ष 1993 में आई थी से प्रवेश किया। यह फिल्म ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुई परंतु वर्ष 1993 में आई उनकी दूसरी फिल्म जिसमें उनके सह कलाकार अक्षय कुमार रहे दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे।
अपनी बॉलीवुड के जीवन में सैफ अली खान ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे। उनकी शुरुआती फिल्में कुछ फ्लॉप हुई और कुछ हिट रही लेकिन इसके बावजूद सैफ अली खान ने काम करना नहीं छोड़ा। और यही वजह है कि आज अपनी मेहनत, अपनी दृढ़ निश्चय और कर्मठता के आधार पर वह आज भी अपने दर्शकों की आंखों का तारा बने हुए हैं।
पूरा नाम | सैफ अली खान पटौदी |
सैफ अली खान की जन्म तिथि | 16 अगस्त 1970 |
सैफ अली खान का जन्म स्थान | दिल्ली भारत |
सैफ अली खान का व्यवसाय | अभिनेता |
सैफ अली खान की राष्ट्रीयता | भारतीय |
सैफ अली खान की आयु | 51 वर्ष |
सैफ अली खान का धर्म | इस्लाम |
सैफ अली खान की शैक्षणिक योग्यता | स्नातक |
सैफ अली खान के घर का पता | बांद्रा पश्चिम मुंबई में फॉर्चून हाइट्स बांद्रा मुंबई में चार मंजिल डुप्लेक्स |
सैफ अली खान की विवाह की तिथि | पहला विवाह अक्टूबर 1991, दूसरा विवाह 16 अक्टूबर 2012 |
सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ। इनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे और इनकी माँ फिल्मी जगत बॉलीवुड की एक सुप्रसिद्ध अदाकारा रह चुकी है। सैफ अली खान एक शाही परिवार से संबंध रखते हैं। बचपन से ही सैफ अली खान को छोटे नवाब के नाम से भी पुकारा जाता है। सैफ अली खान अपने माता पिता के इकलौते बेटे और दो बहनों सोहा अली खान और सबा अली खान के इकलौते भाई होने के कारण उनको खूब सारा प्यार मिला। सैफ अली खान की दो शादियां हुई है। उनकी पहली शादी वर्ष 1991 में उस दौर की मशहूर अदाकारा अमृता सिंह के साथ हुई। परंतु किन्ही कारणों से वर्ष 2004 में दोनों का डाइवोर्स हो गया। सैफ अली खान और अमृता सिंह की दो बच्चे हैं जिनका नाम है सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सैफ अली खान की एक गर्लफ्रेंड भी रही रोजा केटेलानो जोकि इतालवी मूल की मॉडल थी। वर्ष 2012 तक आते-आते सैफ अली खान और करीना कपूर की कुछ सुपरहिट फिल्मी आई। धीरे धीरे फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को समझने लगे और एक दूसरे के करीब आने लगे। देदे इनका रिलेशन और बढ़ता गया और बाद में चलकर वर्ष 2012 में करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। जबकि सैफ अली खान करीना कपूर से आयु में 10 वर्ष बड़े हैं। आज सैफ अली खान और करीना कपूर के भी दो बच्चे हैं पहले बेटे का नाम है तैमूर अली खान पटौदी और दूसरे बेटे का नाम है जहांगीर अली खान पटौदी। सैफ अली खान की पुश्तैनी कोठी गुड़गांव हरियाणा में स्थित है। जिसकी कीमत लगभग 900 करोड़ रुपए है।
सैफ अली खान के पिता का नाम | मंसूर अली खान पटौदी |
सैफ अली खान की माता का नाम | शर्मिला टैगोर |
सैफ अली खान की बहनों का नाम | सोहा अली खान और सबा अली खान |
सैफ अली खान की पत्नी का नाम | करीना कपूर खान |
सैफ अली खान के बच्चे | पहली पत्नी से दो बच्चों के नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ अली खान की करीना कपूर से दो बच्चों के नाम तैमूर अली खान पटौदी और जहांगीर अली खान पटौदी |
पूरा नाम | सैफ अली खान पटौदी |
सैफ अली खान का उपनाम | सैफू और छोटे नवाब |
सैफ अली खान की जन्म तिथि | 16 अगस्त 1970 |
सैफ अली खान का जन्म स्थान | दिल्ली भारत |
सैफ अली खान का व्यवसाय | अभिनेता |
सैफ अली खान की आयु | 51 वर्ष |
सैफ अली खान का मूल निवास स्थान | मुंबई महाराष्ट्र |
सैफ अली खान की शैक्षणिक योग्यता | स्नातक |
सैफ अली खान की कुल संपत्ति | 1302 करोड़ रुपए के लगभग |
सैफ अली खान की प्रति फिल्म की फीस | 10 करोड़ रुपए |
सैफ अली खान की लंबाई 5 फुट 8 इंच | सैफ अली खान की लंबाई 5 फुट 8 इंच |
सैफ अली खान की शारीरिक संरचना | छाती 42 इंच, कमर 34 इंच, बायसैप्स 16 इंच |
सैफ अली खान की आंखों का रंग भंवरा | भूरा |
सैफ अली खान की बालों का रंग | काला |
सैफ अली खान की प्रारंभिक शिक्षा लायंस स्कूल से हुई जो कि हिमाचल प्रदेश में स्थित है। इसके बाद वह 9 साल की उम्र में विदेश पढ़ने के लिए चले गए। इंग्लैंड के लोकर्स पार्क स्कूल, हार्टफोर्डशायर और विंचेस्टर कॉलेज से अपनी पढ़ाई को संपन्न किया। सैफ अली खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात वापस हिंदुस्तान लौट आए और यहां आकर 2 महीने तक उन्होंने एक विज्ञापन की की कंपनी के लिए कार्य किया। इसके पश्चात ग्वालियर की भी एक टेलीविजन कंपनी के लिए शूटिंग कमर्शियल करने लगे और जिसके लिए डायरेक्टर आनंद महिंद्रा ने भी उनको कास्ट किया परंतु कोई सफलता नहीं मिली तत्पश्चात उन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई जाने का निश्चय किया।
सैफ अली खान ने वर्ष 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से बॉलीवुड में प्रवेश किया। यह फिल्म दर्शकों को रिझाने में असफल रही। वर्ष 1994 में यश चोपड़ा के बैनर तले सैफ अली खान और अक्षय कुमार की फिल्में आई। दर्शकों द्वारा अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को खूब सराहा गया। कुछ सालों तक इन दोनों की फिल्में हिट होती रही और सैफ अली खान का करिए ऊंचाई पर पहुंच गया। बॉलीवुड की जोड़ी के तौर पर इनकी फिल्में हिट हुई मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी तू चोर मैं सिपाही, ये दिल्लगी, टशन, कीमत, आरज़ू|
इसके बाद सैफ अली खान ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ भी बतौर जोड़ी कईं फिल्मों में काम किया। वर्ष 1999 में आई मल्टीस्टारर फिल्म “हम साथ साथ हैं” सुपर हिट हुई|
वर्ष 2004 में आई उनकी रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म “हम तुम” से उनको सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल हुई। इस फिल्म के बाद से सैफ अली खान अपनी फिल्मों में मुख्य किरदार में नजर आने लगे और सभी फिल्में भी सुपर डुपर हिट गई। जैसे कि परिणीता, सलाम नमस्ते, रेस 2, लव आज कल, कॉकटेल, रहना है तेरे दिल में, ओमकारा, कुर्बान, तानाजी द अनसंग वॉरियर, एजेंट विनोद आदि
विक्रम वेदा – Vikram Veda
आदि पुरुष – Aadi Purush
फायर – Fire
गो गोआ गोन – 2 – Go Goa Gone – 2
प्रॉप फर्म्स का ओवरव्यू प्रॉपरेटरी ट्रेडिंग फर्म्स, जिन्हें आमतौर पर प्रॉप फर्म्स के नाम से…
In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…
In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…
In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…
As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…
Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…