Lifestyle

इरफान खान का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Irrfan Khan)

Contents hide

इरफान  हिंदी सिनेमा के ही नहीं बल्कि ब्रिटिश और अमेरिकी सिनेमा में भी एक लोकप्रिय अभिनेता माने जाते हैं। इरफान खान को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। इरफान साल में अभिनय के क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों के लंबे समय तक काम किया। इरफान खान को अभिनय के क्षेत्र में उनके बेहतरीन योगदान के लिए कई अवार्ड और पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2011 में भारत सरकार द्वारा भी उनको पद्मश्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इरफान खान काफी लंबे समय से  न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके कारण 28 अप्रैल 2020 को उनका कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में देहांत हो गया।

इरफान खान का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Irrfan Khan’s birthday and his family background)

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1966 को राजस्थान के टोंक में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ। यह मुस्लिम पठान समुदाय से संबंध रखते हैं। इनकी माता सईदा बेगम खान टोंक की रहने वाली थी जबकि इनके पिता यासीन अली खान राजस्थान की कचोरी आन गांव के रहने वाले थे। इनके पिता टायर का बिजनेस चलाया करते थे। इरफान खान के बचपन में ही इनके माता-पिता आज जयपुर में स्थानांतरित हो गए थे। इनके मामा जोधपुर के थिएटर आर्टिस्ट हुआ करते थे। इरफान खान माता की और से एक अमीर घराने तथा पिता की ओर से जमीदार हैं। उनके पिता चाहते थे कि इरफान खान बड़े होकर उनका टायर का बिजनेस संभाले।

इरफान खान की शैक्षणिक योग्यता (Irrfan Khan’s educational qualification)

इरफान खान की स्कूली शिक्षा के विषय में तो जानकारी उपलब्ध नहीं है। स्कूल के दिनों में वह बहुत शर्मीली हुआ करते थे जिस वजह से अध्यापकों के द्वारा बहुत धीमी आवाज के कारण उनको डांट भी पड़ा करती थी। इरफान खान की उच्च शिक्षा के विषय में इतना ज्ञात है कि उन्होंने स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में वर्ष 1984 में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त की।

इरफान खान की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Irrfan Khan)

वास्तविक नामसाहबजादे इरफान खान
इरफान खान का जन्मदिन7 जनवरी 1967
इरफान खान की आयु53 वर्ष
इरफान खान की मृत्यु तिथि29 अप्रैल 2020
इरफान खान का जन्म स्थानजयपुर राजस्थान भारत
इरफान खान का मृत्यु स्थानकोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल मुंबई
इरफान खान का मूल निवास स्थानखजुरिया गांव जिला टोंक राजस्थान भारत
इरफान खान के घर का पता5वी मंजिल, ओशीवाडा अपार्टमेंट मुंबई
इरफान खान का धर्मइस्लाम
इरफान खान की जातिपठान
इरफान खान की राष्ट्रीयताभारतीय
इरफान खान की शैक्षणिक योग्यतामास्टर ऑफ आर्ट्स   अभिनय के क्षेत्र में कोर्स
इरफान खान के स्कूल का नामज्ञात नहीं
इरफान खान के कॉलेज का नामनेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली
इरफान खान का व्यवसायअभिनेता
इरफान खान की कुल संपत्ति360 करोड़ रुपए के लगभग
इरफान खान की प्रति फिल्म आय10 करोड़ रुपए
इरफान खान की वैवाहिक स्थितिविवाहित

इरफान खान की शारीरिक संरचना (Irrfan Khan body structure)

इरफान खान की लंबाई6 फुट
इरफान खान का वज़न75 किलोग्राम
इरफान खान का शारीरिक मापछाती 40 इंच, कमर 34 इंच, बायसैप्स 13 इंच
इरफान खान की आंखों का रंगगहरा भूरा
इरफान खान के बालों का रंगकाला

इरफान खान का परिवार (Irrfan Khan family)

इरफान खान के पिता का नामसाहबजादे यासीन अली खान
इरफान खान की माता का नामसईदा बेगम
इरफान खान के भाइयों का नामसलमान खान और इमरान खान
इरफान खान की बहन का नामरुखसाना बेगम
इरफान खान की पत्नी का नामसुतापा सिकदर
इमरान खान के बेटे का नामअयान खान और बाबील खान

इरफान खान का बॉलीवुड में पदार्पण (Irrfan Khan’s Bollywood Debut)

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जब इरफान खान अपने अंतिम वर्ष की तैयारी कर रहे थे तो उनको मीरा नायर के द्वारा सलाम बॉम्बे फिल्म के लिए प्रस्ताव आया। मीरा नायर के इस प्रस्ताव को इरफान खान ने तुरंत हां कर दी और इसी फिल्म के साथ वर्ष 1988 में इरफान खान ने बॉलीवुड में पदार्पण किया। अभिनय के क्षेत्र में संघर्ष के समय वह रघुवीर यादव के साथ अपना कमरा सांझा किया करते थे।

वर्ष 2003 हासिल वर्ष 2004 मकबूल में निभाए गए अपने नकारात्मक किरदार के लिए इनकी खूब प्रशंसा की गई। वर्ष 2012 में आई बायोग्राफिकल फिल्म पान सिंह तोमर में इरफान खान ने पान सिंह तोमर का मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उनको कहीं पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था वर्ष 2013 में आई लंच बॉक्स फिल्म के लिए भी दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा उनके अभिनय को खूब सराहना मिली।

वर्ष 2014 में हैदर इसी वर्ष दूसरी फिल्म गुंडे वर्ष 2015 पिंकू तथा वर्ष 2015 ही में तलवार फिल्मों में भी इनके अभिनय की खूब तारीफ की गई। यह फिल्म में इरफान खान की अधिक कमाई करने वाली फिल्मों और सुपरहिट फिल्मों में से हैं। वर्ष 2017 में आई हिंदी मीडियम साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित तथा दिनेश विजन और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म हिंदी मीडियम ने बॉक्स ऑफिस पर 322.4 करोड रुपए की कमाई की थी। यह इरफान खान की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने राज बत्रा का किरदार निभाया था। वर्ष 2020 में इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया था।

इरफान खान की फिल्मों की सूची (Irrfan Khan movies list)

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
सलाम बोम्बे1988एक डॉक्टर की मौत1990
मुझसे दोस्ती करोगे1992कसूर2001
धुंध2003सुपारी2003
फुटपाथ2003मकबूल2003
रोग2005चेहरा2005
लाइफ इन ए मेट्रो2007अपना आसमान2007
आजा नचले2007मुंबई मेरी जान2008
स्लमडॉग मिलेनियर2008दिल कबड्डी2008
बिल्लू2009एसिड फैक्ट्री2009
सात खून माफ2011पान सिंह तोमर2012
द अमेजिंग स्पाइडर मैन2012लाइफ ऑफ पाई2012
साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स2013 द लंच बॉक्स2013
हैदर2014मदारी2016
हिंदी मीडियम2017अंग्रेजी मीडियम2020
मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 3022021

इरफान खान का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण (Irrfan Khan’s debut in television serials()

बॉलीवुड में आने से पहले इरफान खान ने टेलीविजन धारावाहिकों से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने वर्ष 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक श्रीकांत में अभया के पति का किरदार निभाकर धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक भारत एक खोज में भी इरफान खान ने अब्दुल कादिर बदायूनी का किरदार निभाया था। वर्ष 1994 मैं दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले फेंटेसी धारावाहिक चंद्रकांता में भी इन्होंने बद्रीनाथ और सोमनाथ की भूमिका निभाई थी। वर्ष 2016 में उनका अंतिम धारावाहिक टोक्यो ट्रायल जो कि एक जापानी सीरीज थी उसमें भी राधा विनोद पाल का किरदार निभाया था।। इरफान खान ने कुल लगभग 19 धारावाहिकों में अपने अभिनय का योगदान दिया है।

इरफान खान के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Irrfan Khan)

वर्ष 2011 भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार

वर्ष 2004 सर्वश्रेष्ठ विलन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फिल्म हासिल

वर्ष 2008 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता फिल्म फेयर अवार्ड फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो

वर्ष 2013 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फिल्म पान सिंह तोमर

वर्ष 2014 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एशियन फिल्म अवॉर्ड्स फिल्म द लंच बॉक्स 

वर्ष 2018 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्म फेयर अवार्ड फिल्म हिंदी मीडियम 

वर्ष 2021 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फिल्म अंग्रेजी मीडियम

इरफान खान की मृत्यु (Irrfan Khan death)

वर्ष 2018 में इरफान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने फॉलोअर्स को यह बताया था कि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित है। इसके लिए वह अपना इलाज कराने यूनाइटेड किंगडम भी गए थे वह वर्ष 2019 में लौट कर वापस आए थे। परंतु 28 अप्रैल 2020 को उन्हें फिर से बहुत दर्द हुआ जिसके पश्चात उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया परंतु कोलोन इंफेक्शन अधिक होने के कारण वह बच ना सके और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई। इरफान खान की मृत्यु से 4 दिन पहले जयपुर में उनकी 93 वर्षीय माता सईदा बेगम कभी देहांत हो गया था।

इरफान खान की कुल संपत्ति

360 करोड़ रुपए के लगभग

इरफान खान की प्रति फिल्म आय

10 करोड़ रुपए

इरफान खान के पसंदीदा अभिनेता

फिलिप सेयमोर आफमैन, रॉबर्ट डे नीरो, अल पचीनो, मार्लीन ब्रांडों

इरफान खान का पसंदीदा रंग

काला 

इरफान खान की पसंदीदा फिल्म

द मैन 1950

Jonathan Morrison

Recent Posts

शुरुआत के लिए टॉप प्रॉप फर्म्स की रैंकिंग

प्रॉप फर्म्स का ओवरव्यू प्रॉपरेटरी ट्रेडिंग फर्म्स, जिन्हें आमतौर पर प्रॉप फर्म्स के नाम से…

4 months ago

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

11 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

1 year ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

1 year ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

1 year ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

1 year ago