Lifestyle

अश्मित पटेल का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Ashmit Patel)

अश्मित पटेल बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता और  सहायक निर्देशक है। अश्मित पटेल बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर खूबसूरत अभिनेत्री अमीषा पटेल के भाई और दिग्गज वकील और राजनीतिज्ञ रजनी पटेल के पोते हैं। अश्मित पटेल ने बतौर अभिनेता वर्ष 2003 में आई फिल्म इंतेहा से बॉलीवुड में पदार्पण किया था और उनकी अंतिम फिल्म वर्ष 2018 में आए निर्दोष  फिल्म थी। अश्मित पटेल आवारा पागल दीवाना, आप मुझे अच्छे लगने लगे, राज जैसी फ़िल्मों  का बतौर सहायक निर्देशक निर्देशन भी कर चुकी है। वह टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके है। वर्ष 2020 और 2021 में उल्लू चैनल पर प्रसारित किए जाने वाली पेशावर,  फादर हुड और क्लाइंट नंबर 7 जैसी वेब सीरीज का भी अश्मित पटेल हिस्सा रह चुके हैं।

अश्मित पटेल का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Ashmit Patel’s birthday and his family background)

अश्मित पटेल का जन्म 13 जनवरी 1978 को  देश की राजधानी दिल्ली में हुआ। इनके पिता का नाम अमित पटेल तथा माता का नाम आशा पटेल है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर खूबसूरत अभिनेत्री अमीषा पटेल इनकी बड़ी बहन है। रजनी पटेल जो कि एक बहुत बड़े वकील और राजनीतिज्ञ रह चुके हैं,अश्मित पटेल के दादा है। इनके दादा कांग्रेस प्रदेश कमेटी मुंबई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अश्मित पटेल का नाम इनकी माता के  नाम के पहले तीन अक्षर और पिता के नाम के आखिरी तीन अक्षरों से मिलकर बना है।

अश्मित पटेल की शैक्षणिक योग्यता (Ashmit Patel’s educational qualification)

अश्मित पटेल की  स्कूली  शिक्षा कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल मुंबई से हुई| स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात  यह यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका चले गए और वहां जाकर यूनिवर्सिटी आफ टैक्सास ऑस्टिन में दाखिला ले लिया। जहां से इन्होंने बिजनेस में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

अश्मित पटेल की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Ashmit Patel)

वास्तविक नाम अश्मित पटेल
अश्मित पटेल का जन्मदिन 13 जनवरी 1978
अश्मित पटेल की आयु 44 वर्ष
अश्मित पटेल का जन्म स्थान दिल्ली भारत
अश्मित पटेल का मूल निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
अश्मित पटेल की राष्ट्रीयता भारतीय
अश्मित पटेल का धर्म हिंदू
अश्मित पटेल की शैक्षणिक योग्यता बिजनेस में  स्नातक डिग्री
अश्मित पटेल के स्कूल का नाम कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल मुंबई
अश्मित पटेल के कॉलेज  का नाम यूनिवर्सिटी आफ टैक्सास ऑस्टिन यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
अश्मित पटेल का व्यवसाय अभिनेता और सहायक निर्देशक
अश्मित पटेल की कुल संपत्ति95  करोड़ रुपए के लगभग
अश्मित पटेल की वैवाहिक स्थिति इंगेजड

अश्मित पटेल की शारीरिक संरचना (Ashmit Patel body structure)

अश्मित पटेल की लंबाई 5 फुट 11 इंच
अश्मित पटेल का वजन 70 किलोग्राम
अश्मित पटेल का शारीरिक माप छाती 42 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 14 इंच
अश्मित पटेल की आंखों का रंग गहरा भूरा
अश्मित पटेल  के बालों का रंग काला

अश्मित पटेल का परिवार (Ashmit Patel’s family)

अश्मित पटेल के पिता का नाम अमित पटेल
अश्मित पटेल की माता का नाम आशा पटेल
अश्मित पटेल  के दादा का नाम रजनी पटेल ( वरिष्ठ वकील और कांग्रेस पार्टी के राजनीतिज्ञ)
अश्मित पटेल की बहन का नाम अमीषा पटेल

अश्मित पटेल की फिऑन्सी और गर्लफ्रेंड का नाम (Ashmit Patel’s fiance and girlfriend name)

महक चहल अभिनेत्री (फिऑन्सी)
रिया सेन अभिनेत्री ( गर्लफ्रेंड)
वीना मलिक अभिनेत्री ( गर्लफ्रेंड, पाकिस्तान)
सारा खान अभिनेत्री ( गर्लफ्रेंड)

अश्मित पटेल का बॉलीवुड में बतौर सहायक निर्देशक पदार्पण (Ashmit Patel’s debut in Bollywood as an assistant director)

अश्मित पटेल ने बॉलीवुड में सबसे पहले बतौर सहायक निर्देशक वर्ष 2002 में आई रोमांटिक विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे से  पदार्पण किया। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री इनकी बड़ी बहन अमीषा पटेल और अभिनेता रितिक रोशन थे। यह फिल्म बड़ी हिट हुई थी। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2002 में ही आवारा पागल दीवाना एक्शन कॉमेडी ड्रामा विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, आरती चबरिया, प्रीति झंगियानी, अमृता अरोड़ा, राहुल देव, ओम पुरी और असरानी ने काम किया था। इस फिल्म की कुल कमाई 27.58 करोड रुपए थी। हैट्रिक लगाते हुए इसी वर्ष इनकी तीसरे फिल्म राज भी रिलीज हुई। इस फिल्म के भी निर्देशक विक्रम भट्ट थे और अभिनेता तथा अभिनेत्री डीनो मोरिया, बिपाशा बासु थे। विजय फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई। अगले वर्ष 2003 में विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित एक्शन क्राईम थ्रिलर फिल्म फुटपाथ में भी सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता  इमरान हाशमी,  आफताब शिवदासानी तथा अभिनेत्री बिपाशा बासु थीं।

अश्मित पटेल का बॉलीवुड में बतौर अभिनेता पदार्पण (Ashmit Patel’s Bollywood debut as an actor)

अश्मित पटेल ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता वर्ष 2003 में आई मुकेश भट्ट  और विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म इंतेहा से पदार्पण किया। यह फिल्म तो ज्यादा कामयाब नहीं हुई परंतु इस फिल्म में अश्मित पटेल के अभिनय को खूब सराहा गया। वर्ष 2004 में आई अनुराग बसु द्वारा निर्देशित और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित इरॉटिक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मर्डर से  अश्मित पटेल को मुख्य पहचान मिली ।  इस फिल्म में  बतौर मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री इनके अलावा इमरान हाशमी  और मलिका शेरावत थी। इस ग्रुप में इन्होंने मल्लिका शेरावत के पति सुधीर सहगल का किरदार निभाया था। इस फिल्म की कुल कमाई 25 करोड़ रुपए थी। 

वर्ष 2006 में इनकी लगातार चार फिल्में फाइट क्लब –  मेंबर्स ओनली,  बनारस,  दिल दिया है, कुड़ियों का है ज़माना  रिलीज हुई। जिनमें से सबसे अधिक फाइट क्लब-मेंबर्स ओनली हिट रही। वर्ष 2014 में  इन्होंने सोहेल खान द्वारा निर्देशित और निर्मित  सोशल पॉलीटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म जय हो में सुमित की भूमिका निभाई थी। यह है कि दूसरी सुपर हिट फिल्म रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 195  करोड़ों रुपए की कमाई की थी।वर्ष 2018 में उन्होंने प्रदीप रंगवानी  और सुब्रोतो पॉल  द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म निर्दोष में गौतम ग्रोवर की भूमिका निभाई। 

अश्मित पटेल का टेलीविजन धारावाहिक में पदार्पण (Ashmit Patel’s television serial debut)

अश्मित पटेल ने वर्ष 2010 में टेलीविजन धारावाहिक कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 4  के सदस्य भी रहे। इस शो में इन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया परंतु 96 दिन पर इन्हें निष्कासित कर दिया गया। वर्ष 2011 में इन्होंने यूटीवी बिंदास को प्रसारित किए जाने वाले सुपरडूड धारावाहिक को पोस्ट भी किया और जज भी। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2014 और 15 में बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन वन और पावर कपल इंडियन टीवी सीरीज़ में भी भाग लिया।

अश्मित पटेल की वेब सीरीज (Ashmit Patel’s web series)

अश्मित पटेल ने वर्ष 2020 में पेशावर और द बुल्ल ऑफ दलाल स्ट्रीट तथा वर्ष 2021 में फादर हुड और क्लाइंट नंबर 7 जैसी वेब सीरीज़ के कुछ एपिसोड्स में भी काम किया | 

Jonathan Morrison

Recent Posts

शुरुआत के लिए टॉप प्रॉप फर्म्स की रैंकिंग

प्रॉप फर्म्स का ओवरव्यू प्रॉपरेटरी ट्रेडिंग फर्म्स, जिन्हें आमतौर पर प्रॉप फर्म्स के नाम से…

3 months ago

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

10 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

12 months ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

1 year ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

1 year ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

1 year ago