Lifestyle

अनिल कपूर का जीवन, परिवार और बॉलीवुड सफर (Anil Kapoor Biography)

अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1959 को मुंबई राज्य की चेंबूर में हुआ । अनिल कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते 42 सालों से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी वह जब कोई फिल्म करते हैं तो उसके किरदार में पूरी जान डाल देते हैं। अनिल कपूर केवल एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि प्रड्यूसर भी है। अनिल कपूर की पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड इंडस्ट्री से होने के बावजूद उन्होंने यहां पर खूब मेहनत की और पूरी लगन के साथ अपनी हर फिल्म के किरदार को निभाया। 

अनिल कपूर को चाहने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। अनिल कपूर ने भारतीय सिनेमा के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों में भी काम किया। आज अनिल कपूर कामयाबी के जिस मुकाम पर हैं वहां वह केवल अपनी मेहनत लगन और अपने किरदारों को जिस निष्ठा के साथ निभाया है उसी की बदौलत है। अनिल कपूर के परिवार में उनके माता-पिता, एक बहन, दो भाई, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

अनिल कपूर का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Anil Kapoor’s birth and family background)

अनिल कपूर का जन्म मुंबई राज्य के चेंबूर में 24 दिसंबर 1959 को हुआ । अनिल कपूर के पिता बॉलीवुड में एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम करते थे । अनिल कपूर की माताजी ग्रहणी हैं। अनिल कपूर कुल तीन भाई और एक बहन है । अनिल कपूर भाई बहनों में दूसरे नंबर पर हैं । अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और वह एक कुशल फ़िल्म निर्माता हैं। इनके छोटे भाई संजय कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय कर चुके हैं। अनिल कपूर की छोटी बहन का नाम रीना कपूर है। अनिल कपूर का विवाह वर्ष 1984 में सुनीता नाम की एक कॉस्टयूम डिजाइनर से हुआ।

अनिल कपूर की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Anil Kapoor)

अनिल कपूर का पूरा नाम अनिल कपूर
अनिल कपूर का उपनाम मिस्टर इंडिया और लखन
अनिल कपूर का जन्मदिन 24 दिसंबर वर्ष 1959
अनिल कपूर का जन्म स्थानमुंबई
अनिल कपूर की नागरिकताभारतीय
अनिल कपूर का मूल निवास स्थान मुंबई
अनिल कपूर की शैक्षणिक योग्यता12वीं पास कम अटेंडेंस होने के कारण कॉलेज से निष्कासित किए गए
अनिल कपूर का धर्महिंदू
अनिल कपूर की कास्टपंजाबी
अनिल कपूर के घर का पता31 श्रीनगर 7 रोड जेवीपीडी स्कीम मुंबई
अनिल कपूर की कुल संपत्तिलगभग 134 करोड़
अनिल कपूर का बहुचर्चित डायलॉग झकास

अनिल कपूर की शैक्षणिक योग्यता (Anil Kapoor’s Educational Qualification)

अनिल कपूर की शैक्षणिक योग्यता बहुत अधिक नहीं है। अनिल कपूर ने अवर लेडी ऑफ प्रिपेयर सुक्कुर हाई स्कूल, मुंबई से 12वीं कक्षा पास की| उसके उपरांत आगे की पढ़ाई करने के लिए अनिल कपूर ने सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई में दाखिला लिया परंतु कम हाजरी होने के कारण उन को स्कूल से निकाल दिया गया। इसके बाद दोबारा उन्होंने कॉलेज में दाखिला लेने का प्रयास भी नहीं किया। जिस वजह से उनकी शिक्षा केवल बारहवीं तक ही रह गई।

अनिल कपूर का शारीरिक माप उनकी पसंद नापसंद(Anil Kapoor’s body measurements and his likes and dislikes)

अनिल कपूर की लंबाई 5 फुट 10 इंच
अनिल कपूर का वजन70 किलो
अनिल कपूर का बॉडी साइज छाती 41 इंच कमल 33 इंच बाइसेप्स 13 इंच
अनिल कपूर का रंग गौरा
अनिल कपूर की आंखों का रंग गहरा भूरा
अनिल कपूर के बालों का रंगसफेद
अनिल कपूर की आयु 60 वर्ष
अनिल कपूर की अभिरुचि चित्रकारी जिमिंग और यात्रा करना
अनिल कपूर का पसंदीदा भोजनग्रिल्ड चिकन, मूली पराठा, गुजराती थाली, मछली
अनिल कपूर का पसंदीदा अभिनेता राज कपूर चार्ली चैपलिन
अनिल कपूर की पसंदीदा अभिनेत्रियांरेखा, श्रीदेवी, कैटरीना कैफ
अनिल कपूर की पसंदीदा फिल्मेंवो सात दिन, परिंदा, पुकार, विरासत, मिस्टर इंडिया, खूबसूरत
अनिल कपूर के पसंदीदा निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन डेविड फिंचर
अनिल कपूर का पसंदीदा खेलक्रिकेट
अनिल कपूर के वैवाहिक तिथि19 मई 1984

अनिल कपूर और उनका बॉलीवुड कैरियर (Anil Kapoor and his Bollywood career)

अनिल कपूर ने वर्ष 1971 से फिल्म जगत में काम करना शुरू किया। अनिल कपूर ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू कन्नड़ मलयालम और अंग्रेजी भाषाई फिल्मों में भी सराहनीय कार्य किया।

अनिल कपूर ने हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहली फिल्म हमारे तुम्हारे जोकि वर्ष 1979 में की। इस फिल्म में उनका मुख्य किरदार तो नहीं था परंतु इस फिल्म के साथ वह बॉलीवुड में प्रवेश कर चुके थे। अनिल कपूर को बतौर मुख्य किरदार जो फिल्म मिली उसका नाम था – वो सात दिन।

उसके बाद अनिल कपूर नहीं जो फिल्में की जैसे कि मशाल 1984, कर्मा 1986, मिस्टर इंडिया 1987, राम लखन 1989 उनके कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। यह फिल्में अनिल कपूर के कैरियर की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी विशेष स्थान रखती हैं।

अनिल कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर में कई तरह के किरदार की कॉमेडियन भी नेगेटिव भी हीरो एक भी राजनीतिज्ञ भी।

अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्में (Superhit movies of Anil Kapoor)

हमारे – तुम्हारे, वो सात दिन, मशाल, जांबाज़, चमेली की शादी, मिस्टर इंडिया, सोने पे सुहागा, राम अवतार, तेजाब, रखवाला, राम लखन, जोशीले, ईश्वर, किशन कन्हैया, जीवन एक संघर्ष, जमाई राजा, खेल हीर, रांझा, 1942 ए लव स्टोरी, रूप की रानी चोरों का राजा, विरासत, जुदाई, बीवी नंबर वन, ताल, नायक, बेवफा, नो एंट्री, वेलकम, युवराज, रेस 2, मुबारका | 

अनिल कपूर की आगामी फिल्में (Anil Kapoor upcoming movies)

अनिल कपूर को बॉलीवुड में काम करते हुए 42 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है मगर आज भी वह पूरे जोश के साथ अपने अभिनय के कार्य को सफलतापूर्वक निभा रहे हैं उनकी आने वाली कुछ फिल्में इस प्रकार हैं : 

जुग जुग जियो – Jug Jugg Jeeyo

साढ़ेसाती – Saade Saati

एनिमल – Animal

अनिल कपूर और उनसे जुड़े विवाद (Anil Kapoor and his controversies)

अनिल कपूर का विवाद अभय देओल के साथ भी जुड़ा जब वर्ष 2010 में अनिल कपूर द्वारा बनाई गई फिल्म आयशा के प्रमोशन का समय आया। इस फिल्म के मुख्य किरदार में अभय देओल ही थे मगर उनका अनिल कपूर के ऊपर यह आरोप रहा के अनिल कपूर ने अभय देओल को आयशा फिल्म के प्रमोशन से दूर रखा।

दूसरा विवाद अनिल कपूर के साथ तक जुड़ा जब वह 24 सीरियल के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान उनका एक सीन यह था कि वह रेल के डिब्बे में मुख्य द्वार पर हाथ बाहर निकाले खड़े हैं। रेलवे के नियम अनुसार यह कानूनी उल्लंघन था। इसके लिए सीरियल के प्रोडक्शन हाउस को एक नोटिस भेजा गया।

बाद में फिर से अभी अनिल कपूर का नाम विवादों के चर्चा में आया जब वह चाहते थे कि उनका बेटा अपने कैरियर की ओर ध्यान दें। मगर उनका बेटा हर्ष वर्धन एक ब्रिटिश मूल की अभिनेत्री सपना पब्बी से रिलेशन में थे। अनिल कपूर को अपने बेटे का यह रिलेशन उसके करियर में एक रुकावट की तरह दिख रहा था इसलिए उन्होंने अपने बेटे का ब्रेकअप करवा दिया।

Jonathan Morrison

Recent Posts

The Future of Video Marketing: Trends and Innovations

In the realm of digital marketing, there is a medium that has proven its effectiveness…

3 months ago

Machine Learning for Credit Scoring in Quantitative Finance

In the ever-evolving landscape of finance, the integration of machine learning techniques has become increasingly…

4 months ago

Mobile application for betting on cricket Melbet – Review of bookmaker Melbet

In the world of cricket betting, Melbet is your perfect buddy. The app is easy…

5 months ago

IronWallet Sets the Gold Standard for Mobile Crypto Wallets

As cryptocurrency continues its meteoric rise into the mainstream, crypto holders need a secure and…

5 months ago

Kirill Yurovskiy: Is It Possible to Start Boxing at 30 Years Old

Starting boxing can be a daunting prospect for many people, regardless of their age. Whether…

5 months ago

Kirill Yurovskiy: Tips for Raising Multiple Children of Different Ages

Kirill Yurovskiy, the father of many children, embodies the experience of raising multiple children of…

6 months ago